छोटे ने बड़े भाई पर चलाई कैंची, भतीजे की गर्दन कटने से मौत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Aug, 2017 04:38 AM

the small cut off scissors nephew  s neck cut on older brother

पैसे के लेन-देन के दौरान हुए झगड़े में हिंसा पर उतरे फैक्टरी मालिक चाचा ने अपने बड़े भाई पर ...

लुधियाना(महेश): पैसे के लेन-देन के दौरान हुए झगड़े में हिंसा पर उतरे फैक्टरी मालिक चाचा ने अपने बड़े भाई पर कैंची से वार कर दिया। इस वार से भाई तो बच गया लेकिन उसका 8 साल का बेटा यानी आरोपी का भतीजा इसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी गर्दन कट गई और उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। इस बीच मौका पाकर चाचा फैक्टरी से फरार हो गया। 
PunjabKesari
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिन्होंने शाह हुसैन का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शाह हुसैन अपने पिता मोहम्मद हुसैन के साथ चाचा की फैक्टरी में आया था। नूरवाला रोड के आनंदपुरी इलाके के रहने वाले मोहम्मद हुसैन ने बताया कि वह अपने भाई मोहम्मद जमिल की फैक्टरी में कटर मास्टर का काम करता था। जमाल से उसने करीब 2 साल का मेहनतनामा, जोकि करीब 2 लाख रुपए बनता है, लेना है। जब भी वह उससे पैसों का जिक्र करता तो वह हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता था। परंतु मंगलवार को उसे जमिल का फोन आया कि वह फैक्टरी आकर पैसे ले जाए। तब वह अपने परिवार सहित मार्कीट में खरीदारी कर रहा था। उसके साथ उसकी पत्नी जैसमीन, 11 साल की बेटी नाजिया, 8 साल का बेटा शाह हुसैन व 5 साल का छोटा बेटा फिरोज था। वह उनको भी अपने साथ लेकर आजाद नगर के गोबिंद पुरी इलाके स्थित जमिल की फैक्टरी नूर गारमैंट पहुंच गया। 

मोहम्मद ने बताया कि उनके पहुंचते ही जमिल ने फैक्टरी वर्करों को छुट्टी कर दी। वर्करों के जाने के बाद जमिल ने फैक्टरी गेट अंदर से बंद कर लिया और उसे धमकाना शुरू कर दिया। मौके पर उनका तीसरा भाई मोहम्मद आलम भी मौजूद था। उसने बताया कि इस दौरान हिसाब-किताब को लेकर उसकी जमिल के साथ गर्मागर्मी हो गई। जमाल ने तैश में आकर पहले डंडा उठाकर उससे मारपीट करने की कोशिश की। जब उसने जमिल से डंडा छीना तो हिंसक बने जमिल ने कपड़ा काटने वाली बड़ी कैंची से उस पर वार किया। वह तो किसी तरह से बच गया, लेकिन उस कैंची से पास खड़े उसके बेटे शाह हुसैन की गर्दन कट गई। 

गर्दन कटते ही खून का फव्वारा छूट पड़ा और शाह हुसैन तड़पने लगा। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। वह शाह हुसैन को उठाकर जीनत अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने कुछ देर बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। जब वह बेटे की लाश उठाए वापस फैक्टरी पहुंचा तो जमाल फैक्टरी को ताले लगाकर फरार हो चुका था। 

मेरी तो दुनिया ही उजड़ गई 
घटना का पता चलते ही मोहम्मद हुसैन का घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लग गया। इस बीच शाह हुसैन की माता जैसमीन का रो-रोकर बुरा हाल था। उसने रोते हुए कहा कि चंद पलों में उसकी दुनिया उजड़ गई। जिस बेटे को उसने बड़े लाड प्यार से पाला वह उसकी आंखों के सामने ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ गया। खुदा आरोपी को कभी माफ नहीं करेगा। जिसने उसके फूल से बच्चे को उससे छीन लिया। शाह हुसैन सावन माडल स्कूल में तीसरी का छात्र था। 

मैंने बहुत बचाने की कोशिश की
मोहम्मद आलम ने बताया कि उसने जमिल को बहुत रोकने की कोशिश की, लेकिन वह गुस्से के कारण आपे से बाहर हो चुका था। उसने 2 बार कैंची से हुसैन पर हमला कर किया। दोनों बार हुसैन बच गया लेकिन दूसरे हमले में उसका भतीजा बीच में आ गया और कैंची उसकी गर्दन में जा घुसी। उसका कहना है कि फैक्टरी में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुए हैं अगर पुलिस उसे चैक करे तो उसमें साफ हो जाएगा कि उसने दोनों में बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया। 

मोहम्मद हुसैन की शिकायत पर मोहम्मद जमिल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है। उसकी तलाश में पुलिस की एक टीम को लगा दिया गया। फैक्टरी को सील कर दिया गया है। सुबह सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज चैक की जाएगी। - विजय कुमार, थाना प्रभारी बस्ती जोधेवाल 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!