जेलों में बढ़ रही भीड़ कैदियों के डिप्रैशन का मुख्य कारण

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Sep, 2017 10:34 AM

the main cause of the growing prison inmates of the prisoners

गत मार्च महीने में प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार संभालने वाले कैप्टन अमरेंद्र सिंह के आदेशों पर पंजाब पुलिस द्वारा शुरू....

कपूरथला (भूषण): गत मार्च महीने में प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार संभालने वाले कैप्टन अमरेंद्र सिंह के आदेशों पर पंजाब पुलिस द्वारा शुरू की गई ड्रग विरोधी मुहिम के दौरान करीब 2500 ड्रग तस्करों के सलाखों के पीछे पहुंच जाने के कारण जहां प्रदेश की जेलें कैदियों व हवालातियोंं से भर गई हैं, वहीं जेलों की कुल क्षमता करीब 18,000 के मुकाबले वर्तमान दौर में कैदियों व हवालातियोंं की संख्या 30,000 तक पहुंच चुकी है जिस कारण जेलों की हालत काफी बदतर हो गई है।

26 जेलें, क्षमता 18,968 कैदी और बंद हैं 30,000 से अधिक
प्रदेश की कुल 26 जेलों में 18,968 कैदियों को रखने की क्षमता है। प्रदेश की जेलें कैदियों से इस कदर भर चुकी हैं कि अब कैदियों व हवालातियोंं की संख्या 30,000 तक पहुंच गई है। प्रदेश की लगभग सभी जेलों में क्षमता से कहीं अधिक कैदियों की भीड़ जमा हो गई है जिस दौरान केंद्रीय जेल फरीदकोट की क्षमता जहां 2600 कैदियों को रखने की है, उसके मुकाबले इस जेल में कैदियों व हवालातियों की संख्या 3200 तक पहुंच गई है।

वहीं केंद्रीय जेल अमृतसर की क्षमता 1500 के मुकाबले वहां 4,000 कैदियों व हवालातियों की भीड़ जमा हो गई है जबकि केंद्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में कैदियों व हवालातियोंं को रखने की क्षमता 2500 है लेकिन इस जेल में 3,000 के करीब कैदी व हवालाती बंद हैं। वहीं लुधियाना जेल में कैदियों को रखने की क्षमता 2600 है परंतु इस जेल में वर्तमान समय में 3360 कैदी हैं, वहीं संगरूर जेल में कैदियों को रखने की क्षमता 500 के मुकाबले वहां पर 1200 के करीब कैदी बंद हैं, जो प्रदेश की जेलों की लगातार खराब हो रही हालत की ओर इशारा कर रही हैं।

हवालातियों की बढ़ रही संख्या से हो रही है गैंगवार
प्रदेश की जेलों में कैदियों व हवालातियों की लगातार बढ़ रही संख्या के कारण जहां जगह की भारी कमी देखने को मिल रही है, वहीं काफी संख्या मे कैदी डिपै्रशन का शिकार भी हो रहे हैं जिस कारण प्रदेश की जेलों में लगातार लड़ाई-झगड़ों के मामले सामने आ रहे हैं।

18,800 है अंडर ट्रायल हवालातियों की संख्या
प्रदेश की जेलों में लगभग 30,000 कैदियों व हवालातियों में से 18,800 हवालाती अंडर ट्रायल हैं जबकि शेष हवालाती विभिन्न आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। वहीं इन जेलों में 1496 महिला कैदी भी बंद हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!