रेल पटरी पर ‘मौत के डिब्बों’ का दौडना चिंता का विषय : कटारिया

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Aug, 2017 03:20 PM

the issue of death cartons running on the rail track is worrisome kataria

शिव सेना (बाल ठाकरे) पंजाब के वरिष्ठ नेता जगदीश कटारिया ने मुजफ्फरनगर जंक्शन से 26 कि.मी. पहले हुए भयानक रेल हादसे, जिसमें लगभग 30 मुसाफिरों की मौत व कइयों के घायल होने पर गहरा दुख व मृतकों के परिवारों से हमदर्दी

कपूरथला(स.ह.): शिव सेना (बाल ठाकरे) पंजाब के वरिष्ठ नेता जगदीश कटारिया ने मुजफ्फरनगर जंक्शन से 26 कि.मी. पहले हुए भयानक रेल हादसे, जिसमें लगभग 30 मुसाफिरों की मौत व कइयों के घायल होने पर गहरा दुख व मृतकों के परिवारों से हमदर्दी व्यक्त करते हुए कहा कि रेल पटरी पर ‘मौत के डिब्बों’ का दौडऩा अत्यंत पीड़ादायक ही नहीं चिंता का गंभीर विषय भी है।

उन्होंने कहा कि रेल हादसों में हो रही वृद्धि भारतीय रेल व्यवस्था का जनाजा निकलने का स्पष्ट संकेत ही नहीं दे रही बल्कि भारतीय रेल में सफर करने वाले लोगों में खतरनाक दहशत भी पैदा कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल हादसों को रोकने व भारतीय रेल व्यवस्था में सुधार करने में झूठे व महागप्पी सिद्ध हुए हैं।

रेल हादसों के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। कटारिया ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री से मांग की है कि रेल हादसों में मारे गए मुसाफिरों के परिवारों को 20-20 लाख व घायलों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!