भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने वाली सरकार चाहती है जनता

Edited By Updated: 21 Jan, 2017 12:16 PM

the government wants to root out public corruption

विधानसभा चुनाव को लेकर आजकल जहां भी 4 व्यक्ति इकट्ठे होते हैं वहीं राजनीति की बातें करते हुए दिखाई देते हैं। सभी लोग अपने-अपने अलग-अलग विचार पेश करते हैं। ज्यादातर लोग पंजाब में फैली हुई रिश्वतखोरी, पंजाब के नौजवान नशे की दलदल में फंसने व बेरोजगारी...

जैतो(जिंदल): विधानसभा चुनाव को लेकर आजकल जहां भी 4 व्यक्ति इकट्ठे होते हैं वहीं राजनीति की बातें करते हुए दिखाई देते हैं। सभी लोग अपने-अपने अलग-अलग विचार पेश करते हैं। ज्यादातर लोग पंजाब में फैली हुई रिश्वतखोरी, पंजाब के नौजवान नशे की दलदल में फंसने व बेरोजगारी के मुद्दों पर बातें करते हैं। कोई कहता है कि रिश्वतखोरी तो सरकारी कर्मचारियों की रग-रग में रची हुई है। बिना रिश्वत से सरकारी दफ्तरों में काम नहीं होते। नौजवानों को रोजगार काबिलियत अनुसार नहीं मिलता, इसलिए सिफारिश का होना भी जरूरी होता है। आम नौजवान बिना पैसे व बिना सिफारिश वाली नौकरी से वंचित रह जाते हैं। जो पार्टी इन बातों की ओर ध्यान देगी, ऐसी पार्टी का राज्य पंजाब में होना चाहिए।

जानिए क्या है लोगों की राय
पंजाब में ऐसी सरकार चाहता हूं, जो पंजाब में पूरी तरह रिश्वतखोरी पर काबू पा सके। रिश्वतखोरों को काबू करने के लिए गुप्त टीमों का गठन करना चाहिए। रिश्वतखोरी वालों के लिए सख्त कानून होने चाहिए। इस मुद्दे को लेकर कोई भी सरकार आ जाए मेरा उसके साथ समर्थन होगा। -सीता राम मित्तल

आजकल चल रहे भाई-भतीजावाद पर भी काबू पाना समय की जरूरत है, जिसे भी थोड़ी सी शक्ति मिल जाती है तो बस वह अपने भाईचारे रिश्तेदारों के वारे-न्यारे कर देता है। जो सरकार भाई-भतीजावाद से हटकर सभी के हित के लिए सोचे व उनके लिए काम करे ऐसे लोगों के हाथ पंजाब की बागडोर होनी चाहिए।- दुर्गा दास बुक सैलर

पंजाब में फैली बेरोजगारी के कारण नौजवान पीढ़ी बेहद परेशान है। बेरोजगारी के कारण ही नौजवान नशे की आदत की ओर बढ़ते हैं। पंजाब की जवानी लगातार बर्बाद हो रही है। कोई भी सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही। पंजाब में नशे पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए।-भूषण कुमार

आज विद्यार्थी स्कूलों, कालेजों की भारी फीसों के भार तले दबा हुआ है। विद्याॢथयों के मां-बाप अपने बच्चों की फीसें जमा करवाने के लिए असमर्थ होते हैं मगर बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए मां-बाप को कुछ भी करके फीसें जमा करवानी ही पड़ती हैं। पंजाब में ऐसी सरकार आनी चाहिए जो विद्याॢथयों के लिए भी सोचे व स्कूलों, कालेजों में ली जा रहीं फीसों को निर्धारित करे।  -जनिन्द्र सिंह

किसी भी पार्टी की सरकार बन जाए, इससे आम लोगों को कोई विशेष अंतर नहीं पड़ता, मगर यह जरूरी है कि जो भी सरकार पावर में आती है, उसे पार्टीबाजी से ऊपर उठकर पंजाब के लोगों के भले के लिए काम करने चाहिए ताकि पंजाब एक खुशहाल राज्य बन जाए। -प्रो.तरसेम नरूला

सरकार का सारा सिस्टम व्यापारी ही चला रहे हैं। व्यापारी वर्ग सरकार की आमदन का जरिया है, फिर भी सरकार व्यापारियों को चोर समझती है। जी.एस.टी. बिल में बताया गया है कि व्यापारी द्वारा छोटी सी कोताही किए जाने पर उसे कैद हो सकती है, जो निंदनीय है, अगर ऐसा ही है तो सरकारी अफसर द्वारा की जाने वाली कोताही पर उसे भी बराबर की सजा मिलनी चाहिए।—छच्चू राम बांसल प्रधान व्यापार मंडल

दिन-प्रतिदिन लड़कियों के घट रहे अनुपात का आने वाली पीढ़ी पर काफी बुरा असर पड़ेगा। प्रत्येक इंसान लड़का ही चाहता है मगर उन्हें यह नहीं पता कि एक लड़के के पीछे एक लड़की की भी जरूरत है। इसलिए भ्रूण हत्या के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने चाहिए ताकि कोई भी भ्रूण हत्या प्रति सोच भी न सके। -राम सरूप जिंदल

पंजाब में प्राकृतिक आफत के कारण अगर किसी का भारी नुक्सान हो जाता है तो उसे सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाना चाहिए ताकि नुक्सान होने वाले व्यक्ति को महसूस न हो व उसका काम पहले की तरह चलता रहे। कुदरती आपदा किसी पर भी आ सकती है, उसका साथ देना, उसकी सहायता करना सरकार का पहला फर्ज होना चाहिए।-सतपाल बांसल प्रधान आढ़ती फैडरेशन

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!