तीसरे दिन भी अस्पताल में पड़ा रहा किसान का शव,पुलिस ने नहीं किया आढ़ती को गिरफ्तार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Aug, 2017 09:47 AM

the body of the farmer lying in the hospital on the third day

आढ़ती से तंग-परेशान होकर जहरीला स्प्रे पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने वाले गांव महांबद्धर के किसान गुरप्रीत सिंह का शव आज तीसरे दिन भी स्थानीय सरकारी अस्पताल में पड़ा रहा तथा किसान......

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): आढ़ती से तंग-परेशान होकर जहरीला स्प्रे पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने वाले गांव महांबद्धर के किसान गुरप्रीत सिंह का शव आज तीसरे दिन भी स्थानीय सरकारी अस्पताल में पड़ा रहा तथा किसान संगठनों के नेता इसी बात पर डटे रहे कि जब तक आढ़ती केवल कुमार को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे, जबकि दूसरी तरफ भले ही थाना लक्खेवाली की पुलिस ने आढ़ती पर पर्चा दर्ज करने की बात कही है परन्तु अभी तक उसको गिरफ्तार नहीं किया गया।

इस मामले को लेकर  किसान संगठनों के नेता बी.के.यू. एकता उगराहा ग्रुप के जिलाध्यक्ष पूरन सिंह दोदा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरभगत सिंह भलाईआना, ब्लाक अध्यक्ष कामरेड जगदेव सिंह, ब्लाक सचिव सुखराज सिंह रूहडिय़ांवाली आदि के नेतृत्व में किसान गांव महांबद्धर में मृत किसान के घर एकत्रित होने शुरू हो गए थे। नेताओं ने मांग की कि आढ़ती को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाएं, परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए तथा मृत किसान के सभी कर्जे माफ किए जाएं।

कौन-कौन हुआ शामिल 
मृत किसान गुरप्रीत सिंह के घर बलदेव सिंह आजाद लक्खेवाली, भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल ग्रुप के हरचरन सिंह अकालगढ़, पंजाब खेत मजदूर यूनियन के काका सिंह खुंडे हलाल, अमरीक सिंह भागसर, बी.के.यू. एकता उगराहा के सोहन सिंह कौडिय़ांवाली, प्यारा सिंह मदरसा, नरिन्द्र सिंह, अंग्रेज सिंह बलमगढ़ व हरफूल सिंह भागसर आदि पहुंचे।

नहीं आया सिविल प्रशासन का कोई अधिकारी
इस दौरान सिविल प्रशासन का कोई भी अधिकारी गांव महांबद्धर में मृतक के घर नहीं आया था। यहां तक कि हलके के विधायक और डिप्टी स्पीकर पंजाब अजायब सिंह भट्टी या कांग्रेस का कोई भी सीनियर नेता भी नहीं पहुंचा, न ही शिरोमणि अकाली दल बादल के नेताओं ने कोई सुध ली है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!