रहस्यमयी हालात में गायब हुआ था रिटायर्ड अध्यापक, अब मिला इस हाल में

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Oct, 2017 07:51 AM

the body of a retired teacher found missing in mysterious circumstances

गांव मानकां व आस-पास के इलाकों में तब सनसनी फैल गई जब पुलिस को क्षेत्र में एक छप्पड़ से गत कई दिनों से रहस्यमयी हालात में लापता चल रहे एक सेवानिवृत्त अध्यापक की लाश लावारिस हालत में बरामद हुई। बताया जा रहा है कि

फगवाड़ा (जलोटा): गांव मानकां व आस-पास के इलाकों में तब सनसनी फैल गई जब पुलिस को क्षेत्र में एक छप्पड़ से गत कई दिनों से रहस्यमयी हालात में लापता चल रहे एक सेवानिवृत्त अध्यापक की लाश लावारिस हालत में बरामद हुई। बताया जा रहा है कि पुलिस को इलाके में रहते लोगों ने छप्पड़ से आ रही अजीब सी बदबू की सूचना दी और जब मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छप्पड़ को खंगाला तो वहां से मृतक अध्यापक की क्षत-विक्षत हालत में लाश बरामद हुई। इसके बाद पुलिस की जांच टीम ने जब मृतक द्वारा पहने हुए कपड़ों की तलाशी ली तो एक जेब से बैंक का डैबिट कार्ड मिला, जिसके बाद उसकी पहचान संभव हो पाई।

मृतक अध्यापक मोगा का निवासी बताया जा रहा है और उसकी पहचान कृष्ण सिंह पुत्र कोमल सिंह वासी मोगा हाल वासी नवांशहर के रूप में बताई जा रही है। इसके उपरांत मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचित किया। इस दौरान पुलिस को मृतक के पुत्र संजय सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उसका पिता पिछले कई वर्षों से नवांशहर में रह रहा था, लेकिन गत कई दिनों से उसके पिता घर से रहस्यमयी हालात में गायब चल रहे थे, की जानकारी परिवार द्वारा पुलिस को दी गई थी। इसके तहत गुमशुदगी की रिपोर्ट 28 सितम्बर को पुलिस थाना सिटी नवांशहर में दर्ज भी करवाई गई थी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मृतक अध्यापक की लाश को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल के शवगृह भेज दिया है। पुलिस ने प्रकरण संबंधी धारा-174 सी.आर.पी.सी. के तहत पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू क र दी है।

क्या मृतक की हत्या हुई या उसने की आत्महत्या या फिर हादसा
प्रकरण संबंधी सबसे बड़ा अनसुलझा सवाल यहीं बना हुआ है कि आखिर मृतक अध्यापक कृष्ण सिंह की मौत का असली राज क्या है। जो तथ्य खुलकर अभी तक पुलिस के सामने आए हैं उन्हें देख यह पहेली बरकरार है कि आखिर मृतक अध्यापक का शव गांव मानकां के छप्पड़ तक कैसे पहुंचा? बड़ा व अहम सवाल यह है कि पुलिस को न तो मौके से कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही ऐसा कोई सबूत हाथ लगा जिसे देखते हुए उक्त मामले को हादसा अथवा आत्महत्या करार दिया जाए। फिर एक सवाल यह है कि जो अध्यापक गत कई दिनों से उसके पुत्र के कहने अनुसार रहस्यमयी हालात में गायब चल रहा था, का शव गांव मानकां के छप्पड़ तक कैसे पहुंचा? क्या मृतक अध्यापक की हत्या हुई है या मामला कुछ और है। नि:संदेह यह सवाल गहरी पुलिस जांच के पश्चात ही सुलझ पाएंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!