समूह अधिकारी पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई लोक भलाई स्कीमों का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाएं : धर्मसोत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Sep, 2017 11:26 AM

the benefits of public welfare schemes to the grassroots  dharamsot

पंजाब के वन, एस.सी. व बी.सी. भलाई, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने कहा कि समूह अधिकारी पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई लोक भलाई स्कीमों का लाभ निचले स्तर पर पहुंचाने के लिए एम.एल.ए. से तालमेल रखने को यकीनी बनाएं

फतेहगढ़ साहिब  (जगदेव): पंजाब के वन, एस.सी. व बी.सी. भलाई, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने कहा कि समूह अधिकारी पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई लोक भलाई स्कीमों का लाभ निचले स्तर पर पहुंचाने के लिए एम.एल.ए. से तालमेल रखने को यकीनी बनाएं, क्योंकि गांवों में एम.एल.ए. का आम लोगों से अधिक तालमेल होता है। 


यह बात बचत भवन में भलाई और विकास स्कीमों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार प्रदेश के गरीब और बेघर लोगों को मकान बनाने के लिए 5-5 मरले के प्लाट देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने डी.सी. कंवलप्रीत बराड़ से कहा कि प्लाट देने के लिए गांवों में जरूरी जगह का चयन किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि मनरेगा स्कीम के तहत जिले के सभी गांवों में विकास कार्य शुरू करवाने को यकीनी बनाया जाए। उन्होंने समूह एस.डी.एम. को मनरेगा के फंडों के हुए दुरुपयोग की जांच करने के आदेश दिए। 

 

इस दौरान हलका अमलोह के विधायक काका रणदीप सिंह, फतेहगढ़ साहिब के विधायक कुलजीत सिंह नागरा, बस्सी पठाना के विधायक गुरप्रीत सिंह जी.पी. ने मंत्री के ध्यान में अपने हलकों के मामले लाए, जिस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि इन मामलों का पहल के आधार पर हल किया जाए। 


 कांग्रेस के जिला प्रधान हरिंद्र सिंह भांबरी ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में जमीन की खरीद पर लगने वाली स्टाम्प ड्यूटी 9 से कम कर 6 फीसदी करने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि एस.सी. विद्यार्थियों के वजीफों में हुए 700 करोड़ रुपए के घपले की उच्च स्तरीय जांच चल रही है। 

 

डी.सी. कंवलप्रीत बराड़ ने कैबिनेट मंत्री को जिला अधिकारियों द्वारा भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार की सभी भलाई स्कीमों का लाभ निचले स्तर तक जरूरतमंदों को पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर एस.एस.पी. अलका मीना, ए.डी.सी. अमनदीप बांसल, एस.पी.एच. शरणजीत सिंह, कांग्रेस के मंडी गोङ्क्षबदगढ़ के ब्लाक प्रधान राजिंद्र सिंह बिट्टू, अमलोह ब्लाक के प्रधान शिंगारा सिंह आदि उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!