'शहीद लाला जगत नारायण जी की शहादत के कारण पंजाब में खत्म हुआ आंतकवाद'

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Sep, 2017 09:58 AM

terrorism ended in punjab due to martyrdom of martyr lala jagat narayan ji

पंजाब केसरी ग्रुप के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण का 36वां बलिदान दिवस आज लाडोवाल स्थित शहीदी धाम पर श्रद्धा से मनाया गया। श्रद्धांजलि समारोह में समाज के हर वर्ग सामाजिक, राजनीतिक, समाजसेवी संस्थाओं के लोगों ने हाजिरी लगवाई।

लुधियाना(अनिल): पंजाब केसरी ग्रुप के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण का 36वां बलिदान दिवस आज लाडोवाल स्थित शहीदी धाम पर श्रद्धा से मनाया गया। श्रद्धांजलि समारोह में समाज के हर वर्ग सामाजिक, राजनीतिक, समाजसेवी संस्थाओं के लोगों ने हाजिरी लगवाई। पंजाब के पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा, पंजाब कांग्रेस के महासचिव किशन कुमार बावा, पूर्व विधायक रणजीत सिंह ढिल्लों, भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक विजय दानव ने लाला जी को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि पंजाब के काले दौर में आतंकवाद के खिलाफ केवल पंजाब केसरी ग्रुप ने आवाज उठाई। 

उन्होंने कहा कि आज पंजाब में आतंकवाद केवल अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की शहादत के कारण ही खत्म हुआ है, क्योंकि सच्चाई की कलम केवल पंजाब केसरी अखबार के पास ही है। आतंकवाद के काले दौर में रोशनी की किरण लाला जी ही थे, जिन्होंने अपनी कलम से हमेशा सच्चाई को लोगों के सामने रखा।  पंजाब केसरी गु्रप ने पंजाब की एकता व अखंडता के लिए जो कुर्बानियां दी हैं। आज समूह चोपड़ा परिवार लाला जी के चलाए मार्ग पर चलकर लोगों की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब केसरी ने हमेशा देश में आई किसी भी आपदा के समय आगे आकर लोगों का साथ दिया है।

लुधियाना मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन कांग्रेसी नेता इंद्रमोहन सिंह कादियां, समाज सेवक इंद्रजीत सिंह कासाबाद, ज्ञान स्थल मंदिर कमेटी के प्रधान जगदीश बजाज, कांग्रेसी नेता रमनजीत लाली, युवा कांग्रेस के प्रधान राजीव राजा व समाज सेवक दर्शन लाल लड्डू ने लाला जी को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की शहादत के कारण आज लोग शांति से जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के काले दौर में जब कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलता था, तब लाला जी ने आतंकवाद के विरोध में आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा कि चोपड़ा परिवार ने आतंकवाद से पीड़ित लोगों को अपने गले लगाया। जब भी देश पर कोई आपदा आई तो बढ़-चढ़कर दान भी दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!