इंगलैंड में सांसद बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे तनमनजीत सिंह ढेसी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Jul, 2017 11:17 AM

tanmanjeet singh dhesi

इंगलैंड में सलोह हलके से सांसद चुने जाने के बाद तनमनजीत सिंह ढेसी पहली बार अपने गांव रायपुर प्रौहला में पहुंचे। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल

जालंधर (महेश): इंगलैंड में सलोह हलके से सांसद चुने जाने के बाद तनमनजीत सिंह ढेसी पहली बार अपने गांव रायपुर प्रौहला में पहुंचे। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रायपुर में भी प्रि. तारा सिंह व समूह स्टाफ ने उनके सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया। इस दौरान सांसद ढेसी के साथ दादा सरवण सिंह ढेसी के अलावा उनके पिता इंगलैंड के प्रमुख कारोबारी व लम्बे समय तक ग्रैवजैंड में गुरुद्वारा साहिब के प्रधान रहे जसपाल सिंह ढेसी, माता दलविंदर कौर ढेसी व चाचा एस.जी.पी.सी. सदस्य परमजीत सिंह रायपुर, अमरीक सिंह ढेसी समेत ढेसी परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। 

सर्वप्रथम तनमनजीत सिंह ढेसी रायपुर के गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे, जहां उनके सांसद बनने की खुशी में गांव वालों ने श्री अखंड पाठ साहिब शुरू करवाया हुआ था। ढेसी ने बताया कि उन्हें अपने गांव में आकर जो सकून व प्यार मिलता है, उसके सुखद अहसास की व्याख्या नहीं की जा सकती। ढेसी ने बताया कि बेशक उनका जन्म यू.के. में सलोह हलके में हुआ लेकिन उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा पंजाब में ही प्राप्त की है। सांसद ढेसी ने कहा कि वह अपने माता-पिता जसपाल सिंह ढेसी व दलविन्द्र कौर ढेसी के आशीर्वाद व प्रेरणा से मेहनत और ईमानदारी से अपना कार्य करते रहे, यही कारण है कि वह आज इंगलैंड में सलोह हलके के सांसद बनने में सफल हो सके हैं। 

उन्होंने कहा कि वह यू.के. में रहते प्रवासी भारतीयों की समस्याओं के बारे में संसद में आवाज उठाएंगे। पत्रकारों द्वारा यू.के. की संसद में आकर्षक भाषण देने वाले ढेसी से पंजाब के हालात तथा विशेषकर किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसे लेकर पंजाब सरकार को प्रभावशाली पॉलिसी बनानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह पंजाब की बेहतरी के लिए अधिक से अधिक प्रयास करेंगे। युवा वर्ग को नशों की दलदल में से निकाल कर उन्हें ऊंचा उठाना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जो प्यार आज उन्हें अपने गांव रायपुर के बुजुर्गों, माताओं तथा अन्य लोगों से मिला है, उसे वह कभी भी भुला नहीं सकेंगे। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!