इनेलो के SYL नहर फिर खोदने के आह्वान के बाद पंजाब ने तैनात की पुलिस

Edited By Updated: 20 Feb, 2017 01:44 AM

syl canal after the call of punjab police deployed

हरियाणा के इंडियन नेशनल लोकदल के सतलुज यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) को 23 फरवरी से ...

चंडीगढ़: हरियाणा के इंडियन नेशनल लोकदल के सतलुज यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) को 23 फरवरी से फिर से खोदे जाने के आह्वान के मद्देनजर पंजाब सरकार ने रविवार यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर पटियाला जिले की कपूरी और शंभू सीमा पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है। पटियाला जोन के पुलिस महानिरीक्षक बी चंदर शेखर ने मीडिया को बताया, ‘‘हमने रविवार को कपूरी और शंभू सीमा के लिए बलों को रवाना कर दिया।’’ 
 

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए पंजाब पुलिस ने हरियाणा में अपने समकक्षों से बात की है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पंजाब सरकार ने केंद्र से 20 कंपनी अर्धसैनिक बलों की मांग की है। इनके भी जल्द ही पहुंच जाने की उम्मीद है। ये कदम इनेलो कार्यकत्र्ताओं और पंजाब में मौजूद दल खालसा जैसे कुछ कट्टरपंथी दलों के बीच संभावित टकराव रोकने के लिए उठाया गया है क्योंकि राज्य के लोग एसवाईएल नहर के निर्माण या खुदाई के खिलाफ हैं। 


चंदर शेखर ने पुलिस की तैनाती के इंतजाम के लिए मोहाली, पटियाला और संगरूर जिलों के आला पुलिस अधिकारियो की बैठक की अध्यक्षता भी की। पंजाब पुलिस ने दूसरी तरफ से किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए अगले कुछ दिनों में राज्य की सीमा को सील करने का फैसला किया है। 


नहर को फिर से खोदे जाने के इनेलो के एेलान पर सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पलटवार करते हुए पार्टी कार्यकत्र्ताओं से कहा कि वो किसी भी उकसावे वाली गतिविधि में शामिल न हों। शिअद ने कहा कि वो इस परियोजना को कभी पूरा नहीं होने देगी क्योंकि, ‘‘इससे पंजाब के किसान अपने ही पानी से वंचित हो जाएंगे।’’  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!