लंगाह व चड्ढा ने अकालियों को किया बेनकाबःजाखड़

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 Dec, 2017 04:11 PM

sunil   jakhar  press conference in gurdaspur

लोकसभा सदस्य गुरदासपुर सुनील जाखड़ ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल द्वारा पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी जा रही धमकियों के पीछे उसका अंहकार है

गुरदासपुर (विनोद): लोकसभा सदस्य गुरदासपुर सुनील जाखड़ ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल द्वारा पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी जा रही धमकियों के पीछे उसका अंहकार है लेकिन उसे समझ लेना चाहिए कि पंजाब में कोई जंगल राज नहीं बल्कि लोकतंत्र है। राज्य के लोग अकालियों को नाकार चुके है। वह आज गुरदासपुर में हलका विधायक गुरदासपुर बरिन्द्रमीत सिंह पाहड़ा के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
    
पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए जाखड़ ने कहा कि सुखबीर बादल को धार्मिक व नैतिकता का मखौटा उतार देना चाहिए। शिरोमणि अकाली दल के पास कोई अधिकार नहीं है कि वह नैतिकता की बात करे। उन्होंने कहा कि विगत दिनों गुरदासपुर में घटित होने वाले कांड और अब पवित्र नगरी श्री अमृतसर में घटित कांड ने अकालियों का चेहरा बेनकाब कर दिया है। सभी पंजाबी शर्मसार महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि लोग इनकी असलीयत जान चुके है और लोगों को धर्म के नाम पर यह नसीहत नहीं दे सकते।
    
 
एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा धार्मिक स्थानों पर राजनीतिक कांफ्रैंस न करने की घोषणा का कांग्रेस सम्मान करते हुए माघी मेले दौरान राजनीतिक कान्फ्रैंस न करने का ऐलान करती है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थानों का राजनीतिक तौर पर प्रयोग करना अकाली दल का इतिहास रहा है लेकिन अब लोग इनकी असलीयत जान चुके है। 


सांसद जाखड़ ने कहा कि वह गुरदासपुर के लोगों का ऋण उतारने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। सीमावर्ती जिलें की मुश्किलों का समाधान करवाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने गुरदासपुर के नौजवानों को नव वर्ष का उपहार देते हुए बताया कि जिले के 2500 नौजवानों को स्किल ट्रेनिंग देकर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नौजवान लडक़े लड़कियों को मोबाइल मुरम्मत,पलम्बर,इलैक्ट्रानिक्स कोर्स व लड़कियों को ब्यूटी पारलर आदि के कोर्स करवाकर रोजगार के काबिल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नौजवानों को 2 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए का कर्ज बिना किसी गरंटी पर आसान ढंग से बैंकों द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा,जिसमें 25 प्रतिशत सबसिडी होगी और बार्डर एरिया वाले नौजवानों के लिए यह सबसिडी 35 प्रतिशत तक होगी।
    

जाखड़ ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली एन.डी.ए सरकार की हेकड़ेबाजी व अंहकार कारण संसद का एक सप्ताह खराब हुआ है,जिस कारण बहुत सारे अहम मुद्दे बहस से वंचित रह गए। उन्होंने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेलवे मंत्री को मिले थे और राज्य व गुरदासपुर सीमावर्ती जिला की मुश्किलों की तरफ उनका ध्यान दिलवाया था। उन्होंने बताया कि वह गुरदासपुर में रेलवे फलाईओवर बनाने संबंधी भी रेलवे मंत्री से मिले थे। 

 

जाखड़ ने नववर्ष 2018 सम्बन्धी बात करते हुए बताया कि 7 जनवरी को पंजाब सरकार किसानों के कर्ज माफ संबंधी कदम उठा रही है। पंजाब सरकार राज्य की आर्थिकता को पुन: वापिस रास्ते पर लाने का प्रयास करेगी। राज्य में सर्वपक्षिय विकास करवाया जाएगा और लोगों के साथ किए वायदे जैसे कि नौजवानों को समाट फोन देना शामिल है को पूरा किया जाएगा। सबसे पूर्व उन्होंने पत्रकारों से बातचीत दौरान जिला निवासियों व समूह पंजाबियों को नव वर्ष की बधाई दी और राज्य व देश दुनिया में अमन शांति व खुशहाली की कामना की।

 

इस अवसर पर उनके साथ चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा,बलजीत सिंह पाहडा अध्यक्ष यूथ लोक सभा हल्का गुरदासपुर,सलामत मसीह,के.पी.पाहड़ा,हरदीप सिंह बेदी,बलजिन्द्र सिंह बिल्लु,सुच्चा सिंह राम नगर,तरसेम सहोता,दर्शन महाजन,प्रशोत्तम पुची,बलविन्द्र सिंह,दरबारी लाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। 

 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!