सुखदेव सिंह ढींडसा से मिला सुनाम इलाके के अकाली सरपंचों का वफद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Sep, 2017 11:55 AM

sukhdev singh dhindsa meets akalis sarpanchs of sunam area

शिरोमणि अकाली दल के जनरल सचिव व सदस्य राज्यसभा सुखदेव सिंह ढींडसा ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि अकाली सरपंचों को परेशान करने वाले सुनाम के भ्रष्ट बी.डी.पी.ओ. बलजीत सिंह सोही के खिलाफ एक सप्ताह के अंदर सख्त कार्रवाई न की तो पार्टी बी.डी.पी.ओ....

भवानीगढ़ (अत्तरी/ विकास): शिरोमणि अकाली दल के जनरल सचिव व सदस्य राज्यसभा सुखदेव सिंह ढींडसा ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि अकाली सरपंचों को परेशान करने वाले सुनाम के भ्रष्ट बी.डी.पी.ओ. बलजीत सिंह सोही के खिलाफ एक सप्ताह के अंदर सख्त कार्रवाई न की तो पार्टी बी.डी.पी.ओ. कार्यालय सुनाम का घेराव करेगी।

गुरुद्वारा पातशाही 9वीं में पत्रकारों की हाजिरी में पूर्व विधायक गोबिंद सिंह लौंगोवाल के नेतृत्व में ढींडसा को सुनाम इलाके के अकाली सरपंचों के मिले एक वफद ने बताया कि बी.डी.पी.ओ. सुनाम सोही अकाली दल से संबंधित सरपंचों को नाजायज तौर पर परेशान कर रहा है व सरेआम रिश्वत लेने की मांग करता है। वफद में शामिल पंचायत यूनियन के प्रांतीय जनरल सचिव गुरप्यार सिंह चट्ठा, ब्लाक प्रधान रछपाल सिंह, दर्शन सिंह सरपंच बिशनपुरा, पवित्र सिंह गंढूआं व सतविन्द्र सिंह लखवीर सिंह वाला ने आरोप लगाया कि पंचायत अधिकारी अकाली पक्षीय सरपंचों को धमकियां देता है कि जो सरपंच कांग्रेस पार्टी के हलका इंचार्ज से संपर्क नहीं करता, उसको किसी न किसी केस मे फंसाया जाएगा। ढींडसा ने सरपंचों की शिकायतें सुनने उपरांत पत्रकारों को बयान देते कहा कि शिरोमणि अकाली दल सुनाम के बी.डी.पी.ओ. की धक्केशाही का सख्त नोटिस लेता है।

उन्होंने कहा कि वह अभी पंजाब के मुख्यमंत्री को इस भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए लिखित शिकायत कर रहे हैं व एक सप्ताह के अंदर इस अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई न की गई तो पार्टी बी.डी.पी.ओ. सुनाम का घेराव करेगी। इस मौके पूर्व सांसदीय सचिव  प्रकाश चंद गर्ग भी उपस्थित थे। दूसरी तरफ बी.डी.पी.ओ. सोही ने उक्त आरोपों को गलत करार देते कहा कि वह पंचायतों के सभी काम विभाग के नियमों में रहकर कर रहे हैं, किसी सरपंच के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!