पंजाब सरकार घल्लूघार गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी करने वालों की कर रही है हमायत : सुखबीर बादल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 Aug, 2017 07:28 PM

sukhbir badal said the punjab government is doing the complaining

एतिहासिक घल्लूघारा गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी करवाने वालों में कांग्रेस सरकार और उनके नेताओं का पूरा हाथ है...

गुरदासपुर(दीपक): एतिहासिक घल्लूघारा गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी करवाने वालों में कांग्रेस सरकार और उनके नेताओं का पूरा हाथ है तथा कांग्रेस सरकारर बेअदबी करने वालों की पूरी तरह हिमायत कर रही है। अगर घल्लूघारा गुरुद्वारा में अकाली पार्टी को संघर्ष करना पड़ेगा तो वह उसके लिए तैयार हैं। उक्त विचार आज बब्बेहाली सभयाचार छिंज मेले के अंतिम दिन मुखय मेहमान के तौर पर पहुंचे पूर्व उप मुखयमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहे। 

उन्होंने कहा कि घल्लूघारा साहिब के मुद्दे के संबंध में जो वीडियो वायरल हुई है, उसमें साफ दिखाई देता है कि दोषी कौन है, मगर पंजाब सरकार तथा बाजवा परिवार ने अपने हिमायत की पूरी स्पोर्ट की है। जिससे एतिहासिक शहीदों के गुरुद्वारे को बदनाम किया जा रहा है। कैप्टन सरकार जितनी भी पॉलिसीया निकाल रही है, वह अकाली सरकार की देन है। अकाली सरकार ने पिछले दस सालो में जितने भी काम शुरु किये थे, वह कैप्टन सरकार ने बंद कर दिये है, जो कि निंदनीय है। यह रोजगार मेले में नौजवानों के साथ धोखा कर रहे हैं। रोजगार मेले लगाकर नौजवानों को गुमराह करने की बजाए सरकार और कुछ नही कर रही है। कैप्टन सरकार ने तो चुनावों केदौरान जो वादा हर घर एक सरकारी नौकरी का किया था, उन दावों की फूंक इस रोजगार मेले में साफ निकलती दिख रही है, सरकारी नौकरी देने की बजाए प्राइवेट कंपनिया वालों को रोजगार मेलों में बुलाकर नौजवानों 3 या 4 हजार रुपए में लगाने का वादा करके गुमराह कर रहे हैं, जिससे युवाओं में भी रोष पाया जा रहा है।

राम रहीम के मुद्दे पर बोलते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि जो गुनाह करता है, उसे उसके गुनाह कीसजा अवश्य मिलनी चाहिए। जो राम रहीम ने गुनाह किया था, उसको उसकी कोर्ट द्वारा सजा देने से यहां लोगों के दिलो में कानून के प्रति  विश्वास दिलाया है, वहीं यह सच्च की जीत भी हुई है। उन्होंने बब्बेहाली छिंज मेले में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बब्बेहाली मेला एक एेतिहासिक मेला है, यहां स्टेट लेवल पर खेली जाती है। अकाली सरकार हमेशा खेलों का सम्मान करती आई है तथा पंजाब में कबड्डी के वल्र्ड कप करवाये हैं, मगर इस बार पंजाब में कबड्डी का वल्र्ड कप कैप्टन सरकार नहीं करवाएगी।

आज बब्बेहाली मेले में कबड्डी, कुश्ती, रस्सी-कस्सी, एथ्लेैटिक, साइकलिंग, बजुर्ग लोगों की कबड्डी तथा टैक्टर खींचने की खेले खेली गई, जिसमें विजेता रहे खिलाडिय़ों को सुखबीर बादल ने ईनाम बांटकर सन्मानित किया। इस मौके पर पूर्व कैबनिट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया, पूर्व अककाली विधायक गुरबचन सिंह बब्बेहाली, अमरजोत सिंह बब्बेहाली, विधायक लखबीर सिंह लोधीनंगल, पूर्व मंत्री सेवा सिंह सेखवां, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, भाजपा नेता बाल कृष्ण मित्तल, रमनदीप सिंह संधू व अन्य अकाली नेता व वर्कर उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!