थानों समेत गन हाऊसों में असला जमा करवाने की भरमार

Edited By Updated: 20 Jan, 2017 10:06 AM

submit firearm  gun including to police stations

पंजाब में 4 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की हिदायतों पर असला धारकों को अपना असला जमा करवाने के आदेश जारी किए गए हैं, जिसके चलते जिले के 12 पुलिस थानों समेत गन .........

मोगा(पवन ग्रोवर): पंजाब में 4 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की हिदायतों पर असला धारकों को अपना असला जमा करवाने के आदेश जारी किए गए हैं, जिसके चलते जिले के 12 पुलिस थानों समेत गन हाऊसों में असला जमा करवाने वालों की भरमार है तथा असला धारक कानूनी कार्रवाई के डर से धड़ाधड़ अपना असला जमा करवा रहे हैं क्योंकि गत दिवस जिला प्रशासन ने चेतावनी दी थी कि जो व्यक्ति अपना असला जमा नहीं करवाएगा उसका लाइसैंस कैंसिल कर दिया जाएगा।

कुछ खास किस्म से संबंधित लोगों ने अपनी सुरक्षा के पक्ष से असला कैरी करने की प्रशासन से मंजूरी भी प्राप्त की है तथा ऐसी स्थिति में उनको असला जमा करवाने से छूट होगी। सरकारी अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोगा जिले की आबादी 10 लाख 61 हजार 422 के करीब है, जबकि जिले में 18,817 लाइसैंसी हथियार हैं जिनमें से 97.5 प्रतिशत अर्थात 18,349 हथियार विभिन्न स्थानों पर जमा हो चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार पिछले 3 वर्षों में असला लाइसैंस बनाने की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ था, क्योंकि सत्ताधारी अकाली दल व भाजपा के नेताओं ने अपने असर रसूख से अनेकों नए लाइसैंस बनवाए। सबसे अधिक असला थाना बाघापुराना से संबंधित क्षेत्र में है, जहां 2,697 लाइसैंसी हथियार हैं। 19 जनवरी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मोगा जिले के विभिन्न थानों में असले की संख्या, जमा हुए असले व बकाया संबंधी विवरण नीचे दर्शाया गया है।

थाने का नाम    असले की    जमा हुआ    बकाया

 संख्या असला असला
थाना सिटी मोगा  1614  1554 
थाना सिटी साऊथ मोगा 1200    1165    
थाना समालसर   1325   1280  
थाना अजीतवाल   1165    1141  
थाना फतेहगढ़ पंजतूर 534   496 
थाना बधनी कलां 1398   1360  
थाना सदर मोगा 1960   1782 
थाना मैहना   975   950
थाना कोटईसे खां   1655   1623  
थाना धर्मकोट   2520   2460  
थाना बाघापुराना 2697   2677 


 









 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!