SIT पुलिस कमिश्नर को आज सौंप सकती है रिपोर्ट

Edited By Updated: 25 May, 2017 06:51 AM

sit may submit report to police commissioner today

केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला के भतीजे पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री आशु सांपला पर मिंटी नामक युवती द्वारा उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लगाए गए आरोपों को लेकर पिछले 25 दिनों से जांच में जुटी एस.आई.टी. वीरवार....

जालंधर(महेश): केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला के भतीजे पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री आशु सांपला पर मिंटी नामक युवती द्वारा उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लगाए गए आरोपों को लेकर पिछले 25 दिनों से जांच में जुटी एस.आई.टी. वीरवार को अपनी रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंप सकती है। इस संबंध में एस.आई.टी. प्रमुख डी. सुडरविजी ए.डी.सी.पी. सिटी-2 का कहना है कि एस.आई.टी. ने अपनी जांच कम्पलीट कर ली थी लेकिन शिकायतकत्र्ता युवती मिंटी द्वारा एस.आई.टी. को होटल सतलुज क्लासिक फिल्लौर का दोबारा दौरा करवाए जाने के कारण सी.पी. को रिपोर्ट पहुंचने में देरी हुई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को उक्त युवती द्वारा होटल में जाकर अधिकारियों को दिए गए और सबूतों को लेकर एस.आई.टी. जांच कर रही है जोकि बहुत जल्द पूरी हो जाएगी। इसके बाद एस.आई.टी. पूरे मामले को लेकर की गई जांच की रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंप देगी। 

कार्रवाई न होने को लेकर गृह मंत्रालय से डलवाया जा रहा है दबाव
मिंटी ने कहा कि उसके मामले में कानूनी कार्रवाई न होने को लेकर होशियारपुर के सांसद व पंजाब भाजपा के प्रधान विजय सांपला केन्द्रीय गृह मंत्रालय से दबाव डलवा रहे हैं। यही कारण है कि उसके साथ हुए शारीरिक शोषण, मारपीट, फाड़े गए कपड़ों, छीने गए मोबाइलों तथा ईमेल आई डी व फेसबुक के पासवर्ड चोरी करने को लेकर आरोपियों पर केस नहीं दर्ज किया गया है। इसके अलावा उसके साथ हुए शारीरिक शोषण को लेकर पुलिस ने मैडीकल भी नहीं करवाया है। मिंटी ने कहा कि सांपला परिवार के दबाव में ही पुलिस ने उनके समर्थक आरोपी लोगों पर मामूली धारा के तहत केस दर्ज किया है जबकि बनती धारा नहीं लगाई गई है। उसने कहा कि अभी भी आई.टी. एक्ट के तहत नामजद किए गए आरोपी सोशल मीडिया पर गलत शब्दावली का प्रयोग कर रहे हैं। 

आशु के माता-पिता को भी नहीं किया गया जांच में शामिल
शिकायतकर्ता युवती ने कहा है कि उसने अपनी थाना सदर में दी शिकायत में आशु के पिता रवि सांपला व मां कमला सांपला के नाम भी दिए थे लेकिन एस.आई.टी. ने दोनों में से अभी तक किसी को भी जांच में शामिल नहीं किया है। इतना ही नहीं, आशु के सोफी पिंड स्थित घर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज भी नहीं निकलवाई गई है। उसने कहा कि उसने पुलिस को बताया था कि इस फुटेज में 26 अप्रैल की घटना की पूरी गतिविधियों को देखा जा सकता है। उसने कहा कि वह जो सबूत पुलिस को पेश कर रही है उन्हें भी दरकिनार किया जा रहा है। उसने एस.आई.टी. को बुधवार को सतलुज होटल फिल्लौर में जाकर और सबूत देने की बात कही थी लेकिन आज एस.आई.टी. ने उसे नहीं बुलाया। 

सांपला परिवार को बचाने के लिए मोदी सरकार चुप्पी साधे बैठी है
मिंटी ने कहा है कि देश में इंसाफ, स्वच्छ प्रशासन, महिला अधिकार, एंटी रोमियो स्क्वायड, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं अन्य बातों को लेकर बड़े-बड़े दावे कर राजनीति करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अन्य भाजपा नेताओं ने उसके मामले में चुप्पी साधी हुई है जिससे साफ जाहिर होता है कि वह सांपला परिवार को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!