मान ने अपने साथियों सहित तख्त दमदमा साहिब में टेका माथा

Edited By Updated: 11 Dec, 2016 01:59 AM

simranjit singh mann in takht shri damdama sahib

सरबत खालसा के बाद दमदमा साहिब के हालात सामान्य हो गए हैं। सभी दुकानें व स्कूल एवं कालेज खुल गए।

भटिंडा/तलवंडी साबो(विजय/मुनीश): सरबत खालसा के बाद दमदमा साहिब के हालात सामान्य हो गए हैं। सभी दुकानें व स्कूल एवं कालेज खुल गए। सिमरनजीत सिंह मान अपने साथियों सहित तख्त दमदमा साहिब में पहुंचे और उन्होंने माथा टेका। तख्त साबित पर अवतार सिंह चोपड़ा ने सिरोपा देकर उन्हें सम्मानित किया।

 

पत्रकार सम्मेलन में मान ने कहा कि बादल परिवार ने राजनीति हितों के लिए पंजाबियों व सिखों के हितों को आर.एस.एस. के आगे गिरवी रख दिया है।मान ने कहा कि सरबत खालसा में शामिल सभी सिख संगठनों का गठजोड़ बनाकर पंजाब में चुनाव लड़े जाएंगे। जिस स्थान पर जिस पंथक दल का दबदबा होगा वहां से उन्हीं का उम्मीदवार उतारा जाएगा और आने वाली सरकार खालसाई होगी।

 

संत बाबा बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों की रोक के बावजूद भी सिख संगत सरबत खालसा करने में सफल रही। पुलिस ने सरबत खालसा रोकने की भरपूर कोशिश की उनके बिजली व पानी के कनैक्शन तक काट दिए थे। नाकाबंदी कर किसी को सरबत खालसा में आने नहीं दिया, बावजूद इसके हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। उन्होंने कहा कि जल्दी ही अगली रणनीति तय होगी जिसमें आगामी फैसले लिए जाएंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!