विधानसभा में आऊट ऑफ कंट्रोल हुए सिद्धू,अकाली भड़के

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Jun, 2017 12:25 PM

sidhu again out of control in house mla tinu who raised the issue of stp

पंजाब विधानसभा का अाज 6वां दिन है।

चंडीगढ़(शर्मा):  पंजाब विधानसभा का अाज 6वां दिन है। सदन की कार्रवाई शुरु होते ही अाज फिर हंगामा हो गया। स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू अकाली विधायक पवन टीनू की टिप्पणी पर इतना भड़के कि स्पीकर को भी उन्हें कंट्रोल करना मुश्किल हो गया। शून्य काल में शिरोमणि अकाली दल के विधायक पवन टीनू के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर सवाल पूछा। इस पर स्‍थानीय निकाय मंत्री ने जवाब दिया। शिअद विधायकों का अारोप है कि नवजोत सिंह ने सवाल का जवाब देते हुए पवन टीनू के लिए अपशब्‍द का इस्‍तेमाल किया और व्‍यक्तिगत टिप्‍पणी की।

 

शिरोम‍णि अकाली दल के विधायाके ने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर गाली देने का आरोप लगाया। शिअद विधायकों ने नारेबाजी की और सिद्धू पर कार्रवाई करने की मांग की। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने भी शिअद विधायकों का साथ दिया।

 

अकाली दल के विधायकों ने कहा कि सिद्धू ने गाली दी है। इस पर स्पीकर ने कहा कि रिकार्ड चेक करूंगा अौर यदि सिद्धू ने गाली दी है तो कार्रवाई होगी। इससे अकाली दल के विधायक संतुष्‍ट नहीं हुए। सुखबीर बादल ने कहा कि मंत्री अगर इस तरह से विधायक को कहेंगे कि कैसे चलेगा। सदन की एक मर्यादा होती है और इसका अतिक्रमण करना एक मंत्री के लिए कतई शोभनीय नहीं है। इसके बाद अकाली विधायकों ने सदन से वाक आउट किया। 
 

नेता विरोधी दल फूलका ने कहा कि यह गंभीर मामला है। इसके बाद आम अादमी पार्टी के विधायकों ने भी सदन से वाकआउट किया। हंगामे के कारण स्‍पीकर ने सदन की कार्रवाई 30 मिनट के लिए स्‍थगित कर दी।

 

  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!