शिअद-भाजपा ने घोटालों के सिवाय दिया क्या, किस मुंह से मांगेंगे वोट: जाखड़

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Nov, 2017 01:59 AM

shaid bjp gave away except scandal which will ask for votes jakhar

पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज शिअद-भाजपा गठबंधन पर सियासी हमला बोलते हुए कहा है कि उसने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल के दौरान घोटालों के सिवाय पंजाब को दिया ही क्या है। उन्होंने कहा कि अब गठबंधन कार्पोरेशन के चुनाव में किस मुंह से वोट...

जालंधर(धवन): पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने वीरवार को शिअद-भाजपा गठबंधन पर सियासी हमला बोलते हुए कहा है कि उसने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल के दौरान घोटालों के सिवाय पंजाब को दिया ही क्या है। 

उन्होंने कहा कि अब गठबंधन कार्पोरेशन के चुनाव में किस मुंह से वोट जनता से मांगेगा क्योंकि विधानसभा चुनाव में जनता ने उनकी 10 वर्षों की निकम्मी कारगुजारी के कारण तीसरे स्थान पर धकेल दिया था। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने अपने 7-8 महीने के संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान ही नशों पर पूरी तरह से रोक लगा दी तथा साथ ही उद्योगों के लिए औद्योगिक नीति को लागू किया है।

पंजाब को आॢथक तौर पर मजबूत बनाने के लिए वह बार-बार मुम्बई जाकर बड़े उद्योगपतियों से बैठकें कर रहे हैं ताकि पंजाब में बड़े उद्यमी पूंजी निवेश के लिए तैयार हो सकें। जाखड़ ने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के नतीजे आने में अभी कम से कम एक वर्ष का समय और लगेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस तीनों शहरों जालंधर, अमृतसर व पटियाला में कार्पोरेशन चुनाव में आसानी से बहुमत हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी समय कार्पोरेशन चुनाव का सामना करने के लिए तैयार है। पार्टी की टिकटें लेने के लिए अनेकों नेता कतारों में लगे हुए हैं जिससे पता चलता है कि कार्यकत्र्ताओं में कार्पोरेशन चुनाव को लेकर कितना उत्साह है।

एक प्रश्र के उत्तर में उन्होंने कहा कि कार्पोरेशन चुनाव के लिए कांग्रेसियों को टिकटें देने बारे फैसला संबंधित विधानसभा हलकों के विधायकों से सलाह-मशविरा करने के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही कार्पोरेशन चुनावों की तारीखों का ऐलान होगा वैसे ही पंजाब कांग्रेस टिकट वितरण की प्रक्रिया शुरू कर देगी। कांग्रेस के प्रति निष्ठा रखने तथा पिछले 10 वर्षों में पार्टी के लिए काम करने वाले नेताओं को कार्पोरेशन चुनावों में टिकटें दी जाएंगी। जाखड़ ने कहा कि गुरदासपुर उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत का प्रभाव कार्पोरेशन चुनाव में पड़ेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!