सैन्य सम्मान के साथ शहीद पलविंदर सिंह का अंतिम संस्कार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Dec, 2017 11:45 AM

shaheed palwinder singh  s funeral with military honors

गांव रायचक्क का जवान पलविन्दर सिंह, जो भारतीय फौज की 10 सिख बटालियन में बतौर हवलदार सेवाएं निभा रहा था, गत दिनों जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर से 50 किलोमीटर दूर खन्नेवाल में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए शहादत का जाम पी गया, जिसका अंतिम संस्कार आज...

बटाला (बेरी): गांव रायचक्क का जवान पलविन्दर सिंह, जो भारतीय फौज की 10 सिख बटालियन में बतौर हवलदार सेवाएं निभा रहा था, गत दिनों जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर से 50 किलोमीटर दूर खन्नेवाल में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए शहादत का जाम पी गया, जिसका अंतिम संस्कार आज गांव रायचक्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ कर दिया गया। शहीद की मां ने रोते हुए बेटे की अर्थी को कंधा दिया।

लोगों ने नम आखों से अपने नायक को दी अंतिम विदाई 
सेना के अधिकारियों, सैनिकों, सिविल व पुलिस के अधिकारियों ने भी शहीद पलविन्दर सिंह को श्रद्धांजलि भेंट की। शहीद पलविन्दर सिंह का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर के पहुंचने पर  गांव रायचक्क गांव शोक में डूब गया। बड़ी संख्या में लोगों ने नम आखों से अपने नायक को अंतिम विदाई दी। श्मशानघाट में भारतीय फौज के सैनिकों ने हथियार उलटे करके अपने साथी को शोक सलामी दी। शहीद की चिता को अग्नि उनके पिता संतोख सिंह व बेटे सहजदीप सिंह ने सांझे तौर पर दी।PunjabKesari

कौन-कौन सी शख्सियतों ने दी शहीद पलविन्दर सिंह को श्रद्धांजलि
पंजाब सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्द्र सिंह, पुलिस विभाग की तरफ से एस.एस.पी. बटाला उपिन्द्रजीत सिंह घुम्मण, जिला प्रशासन की ओर से एस.डी.एम. बटाला रोहित गुप्ता, डिप्टी डायरैक्टर सैनिक भलाई कर्नल सतबीर सिंह, कुंवर रविन्दर सिंह विक्की महासचिव शहीद परिवार सुरक्षा परिषद के अलावा शहीद की पत्नी पलविन्द्र कौर, पिता संतोख सिंह, माता सुरजीत कौर एवं 9 वर्षीय बेटी सिमरनजीत कौर, बेटा सहजदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह रंधावा, सरपंच बलबीर सिंह रायचक्क, 10 सिख रैजीमैंट के अधिकारी हरजिन्द्र सिंह, 86 इन्फैंटरी रैजीमैंट के ब्रिगेडियर एन.एस. चिराग, शहीद के ससुर सुरजीत सिंह रिटा. सूबेदार, सास भजन कौर, भाई कंवलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, दविन्द्र सिंह, प्रगट सिंह, कश्मीर सिंह, सुरिन्द्र सिंह, सरबजीत सिंह, रमनदीप सिंह व प्रीतम सिंह आदि के नाम शामिल हैं। 

पति की शहादत पर गर्व है : पलविंद्र कौर 
रो-रो कर हाल-ओ-बेहाल हुई शहीद की पत्नी पलविन्दर कौर ने कहा कि मुझे अपने पति हवलदार पलविन्दर सिंह की शहादत पर गर्व है। देश को अगर शहादत की जरूरत पड़ती है तो उनका पूरा परिवार देश के लिए शहीद होने को तैयार है। PunjabKesariमेरे बेटे ने देश के लिए पिया शहादत का जाम: पूर्व सैनिक संतोख सिंह  
दहाड़ें मार-मार कर रो रहे शहीद के पिता पूर्व फौजी संतोख सिंह ने बताया कि वह अपने लड़के पलविन्दर सिंह की शहादत को भुला नहीं सकेगा क्योंकि मौत तो प्रतिदिन होती है परंतु मेरे लड़के ने देश के लिए शहादत का जाम पिया है जिससे मेरा सिर गर्व से और ऊं चा हो गया है। 

पंजाब सरकार शहीद के परिवार के एक सदस्य को देगी सरकारी नौकरी: कैबिनेट मंत्री बाजवा  
इस अवसर पर शहीद के परिवार के साथ दुख बांटते हुए कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्द्र सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार इस मुश्किल घड़ी में शहीद के परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि शहीद पलविन्दर सिंह की शहादत बेमिसाल है। पूरे देश को अपने सपूत की बहादुरी पर गर्व है जिसने देश की एकता एवं अखंडता के लिए खुद को कुर्बान कर दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शहीद के परिवार की हर तरह से सहायता करेगी और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!