धार्मिक चिन्हों की बेअदबी की शिकायत पर लुधियाना पहुंची SGPC की टीम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Sep, 2017 04:58 PM

sgpc team arrived in ludhiana on complaints of irregularities of religious icons

शहर के अत्यंत व्यस्त क्षेत्र करीमपुरा बाजार एवं प्रेम नगर स्थित शू-दुकानदारों एवं निर्माताओं की ओर से सिख धार्मिक चिन्हों की बेअदबी का मामला सामने आने की शिकायत मिलने पर शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एजसीपीसी) की छह सदस्यीय टीम ने मौके पर...

लुधियानाः शहर के अत्यंत व्यस्त क्षेत्र करीमपुरा बाजार एवं प्रेम नगर स्थित शू-दुकानदारों एवं निर्माताओं की ओर से सिख धार्मिक चिन्हों की बेअदबी का मामला सामने आने की शिकायत मिलने पर शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एजसीपीसी) की छह सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा धार्मिक चिन्ह की बेअदबी वाले पंजाबी जूतियों व अन्य सामान को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया। 


इस मौके पर दुकानदारों ने अनजाने में हुई गलती का लिखित माफीनामा भी दिया और माल सप्लाई करने वाली पटियाला की फैब्रिक कंपनी का भी पता दिया। जांच टीम द्वारा अब पटियाला जाकर भी जांच करके एस.जी.पी.सी. प्रधान प्रो. किरपाल सिंह बंडूगर को पूरी रिपोर्ट सौंपकर एसजीपीसी व श्री अकाल तखत साहिब द्वारा ही आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।


 
इस संबंधी शिकायतकर्ता अकाली नेता जगबीर सिंह सोखी ने बताया कि एस.जी.पी.सी. टीम ने करीमपुरा व प्रेम नगर में आकर जांच की है तथा प्रेम नगर में धार्मिक चिन्ह की बेअदबी वाले पंजाबी जूती डाली गई है। जोकि दुकानदार ने अनजाने में हुई गलती की बात कही है । उन्होंने बाकी दुकानदारों को भी जागरूक करके सामान को डाबा थाना पुलिस के सुपुर्द किया है।  


इस संबंधी करीमपुरा बाजार शू मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों ने  कहा कि यह बेहद गलत काम हुआ है। पहले ही शरारती लोग पंजाब के हालात खराब करने की कोशिश में है। सभी दुकानदारों ने भरोसा दिलाया कि वह एकजुट होकर ऐसे काम को रोकने के कदम उठाएंगे।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!