आंधी से कई पेड़ व बिजली के पोल धराशायी,5 घंटे रहा ब्लैक आऊट

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Jun, 2017 09:44 AM

several trees and electric poles dashed from the gale

होशियारपुर में मंगलवार को अचानक तेज आंधी व मूसलाधार बारिश के कारण जहां तापमान के पारे में भारी गिरावट आई।

होशियारपुर (जैन):होशियारपुर में मंगलवार को अचानक तेज आंधी व मूसलाधार बारिश के कारण जहां तापमान के पारे में भारी गिरावट आई। वहीं अनेक जगह बिजली के पोल व पेड़ धराशाई हो गए। इसके साथ ही शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली की सप्लाई भी गुल हो गई जो तड़के 4 बजे आई जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात को जब तेज बारिश शुरू हुई तो अनेक लोग शहर के विभिन्न होटलों में पाॢटयों में व्यस्त थे। लोगों को घरों को जाने हेतु मौसम अनुकूल होने के लिए करीब 1 घंटा इंतजार करना पड़ा क्योंकि तेज आंधी व बारिश का खौफ इतना ज्यादा था कि कोई भी व्यक्ति ऐसे में स्कूटर अथवा कार पर निकलने के लिए रिस्क लेने को तैयार न था। 

किसानों के लिए वरदान है बारिश
बीती रात की बारिश को लेकर जिला के किसान काफी उत्साहित दिखे। गांव कस्बा निवासी पिरथी पाल सिंह, दविन्द्र सिंह माणक ढेरी, गांव कालूबाहर के सरपंच नवरूप सिंह व गुरकंवल सिंह मुरदापुर नरियाला ने कहा कि यह बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। गन्ने, मक्की व चारे की मौजूदा फसल को पानी की जरूरत थी। इसलिए किसान काफी प्रसन्नचित हैं। 

धान की बुआई के लिए तैयार हुए खेत
जिला में धान की बुआई 15 जून से शुरू होने वाली है। इस संबंधी सुक्खा माणकढेरी, बुल्लोवाल के विक्रम सिंह, सांधरा के सुरजीत कुमार व पुरानी बस्सी के दविन्द्र सिंह ने कहा कि धान की बुआई के लिए किसानों को जमीन ठंडी करनी पड़ती है। कुदरती तौर पर हुई बारिश से खेतों में काफी नमी आ गई है। इन किसानों का कहना है कि इससे धान की बुआई के लिए जमीन तैयार हो सकेगी। 

अगले 7 दिन में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 8 जून को आंशिक तौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा तापमान न्यूनतम 26 व अधिकतम 35 डिग्री रहेगा। 9 जून को 26 से 36 डिग्री, 10 जून को 25 से 36 डिग्री, 11 जून को 25 से 37 डिग्री, 12 जून को 26 से 38 डिग्री, 13 जून को 27 से 40 डिग्री व 14 जून को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री व अधिकतम 41 डिग्री रहेगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!