तेज रफ्तार बस की ट्रक से हुई भिड़ंत, 36 से ज्यादा यात्री घायल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Dec, 2017 10:35 AM

several bus passenger injure in accident

घनी धुंध तब कहर बन गई जब गांव जगजीतपुर के पास लुधियाना से होशियारपुर जा रही यात्रियों से भरी बस (नंबर पीबी-07एएल-6852) की बजरी से भरे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना में करीब 36 से ज्यादा यात्रियों को चोटें आईं जबकि गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को...

फगवाड़ा (जलोटा,रूपिंद्र कौर):  घनी धुंध तब कहर बन गई जब गांव जगजीतपुर के पास लुधियाना से होशियारपुर जा रही यात्रियों से भरी बस (नंबर पीबी-07एएल-6852) की बजरी से भरे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना में करीब 36 से ज्यादा यात्रियों को चोटें आईं जबकि गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा में दाखिल करवाया गया है। 

फगवाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती घायलों की पहचान रेखा रानी पत्नी मुलख राज वासी मनसा देवी नगर फगवाड़ा, नीरजा पुत्री चैन सिंह वासी फगवाड़ा, प्रताप सिंह, जगतार सिंह पुत्र शंकर राम, कमल वासी गांव कोटरानी, संतोष कुमार पत्नी रशपाल वासी गांव खेड़ा, विपन कुमार वासी लुधियाना, रवि पुत्र काली साहिब वासी फगवाड़ा, गुरदीप सिंह पुत्र मनजीत सिंह वासी लुधियाना, विजय कुमार पुत्र हेम राज वासी नूरमहल, शिंदर पाल पुत्र सुखदेव सिंह वासी लुधियाना व हरजिन्द्र सिंह पुत्र परमजीत सिंह वासी जिला जालंधर के रूप में हुई है। 

पीड़ितों ने बताया कि जैसे ही बस फगवाड़ा से होशियारपुर के लिए रवाना हुई तब सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था। बस की गति तेज थी और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता गांव जगजीतपुर के पास होशियारपुर से फगवाड़ा की तरफ आ रहे बजरी से भरे ट्रक से इसकी टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार 36 से ज्यादा यात्रियों में से लगभग 24 यात्रियों को मामूली चोटें आईं जबकि 12 के करीब बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें घटनास्थल पर पहुंची थाना रावलपिंडी की पुलिस ने सिविल अस्पताल फगवाड़ा में इलाज हेतु भेजा। समाचार लिखे जाने तक 4 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई थी। 

पूर्व मंत्री जोगिन्द्र सिंह मान ने पूछा घायलों का हालचाल
 हादसे के पश्चात सिविल अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल पूछने पूर्व मंत्री जोगिन्द्र सिंह मान सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डाक्टरों से आग्रह किया कि वह सभी पीड़ितों का इलाज बेहतरीन ढंग से करें।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!