सब्जी बेच कर गुजारा न हुआ तो बेचने लगा पिस्तौलें

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Jul, 2017 02:50 AM

sell pistols if not sold by vegetable

सब्जी बेच कर घर का गुजारा न होने के कारण सब्जी विक्रेता ने यू.पी.....

जालंधर(राजेश): सब्जी बेच कर घर का गुजारा न होने के कारण सब्जी विक्रेता ने यू.पी. से पिस्तौलें लाकर सप्लाई करने का धंधा शुरू कर दिया जो पिस्तौल आगे ग्राहक को बेचने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। ए.सी.पी. वैस्ट कैलाश चंद्र ने बताया कि भार्गव कैंप के इंस्पैक्टर जीवन सिंह के आदेशों पर ए.एस.आई. सतनाम सिंह ने माडल हाऊस में नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवकों की शक के आधार पर तलाशी ली तो उनके पास से 32 बोर की नाजायज पिस्तौल, 2 राऊंड व नशीले कैप्सूल बरामद हुए। 

पकड़े गए युवकों की पहचान फारू क पुत्र हाकम अली निवासी 50 बी ब्लाक न्यू दशमेश नगर व मनप्रीत उर्फ मनी पुत्र गुरमीत राम निवासी गांव सलोह जिला शहीद भगत सिंह नगर के रूप में हुई। इंस्पैक्टर जीवन सिंह ने बताया कि फारू क के पास से नाजायज पिस्तौल व 260 नशीली गोलियां तथा पीछे बैठे युवक मनप्रीत की तलाशी लेने पर उसके पास से 245 नशीली गोलियां बरामद हुईं। फारूक जो कि सब्जी बेचकर घर का गुजारा चलाता था पर काम में मंदी होने के कारण उसने यू.पी. से 20 हजार रुपए में पिस्तौल लाकर आगे 40 हजार में बेचनी थी पर इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!