'नशों के खिलाफ निकाली साइकिल रैली में संगरूर पुलिस ने रचा इतिहास'

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Jul, 2017 02:09 PM

sangrur police created history in cycling rally against drug addicts

जिला संगरूर पुलिस की ओर से नशों के विरुद्ध जो साइकिल रैली निकाली गई इसमें नई मिसाल देखने को मिली। पार्टीबाजी से ऊपर उठकर जिले के 4 विधायकों ने इसमें भाग लिया। रैली में भाग लेने वाले 2 विधायक कांग्रेस के थे, जबकि 2 आम आदमी पार्टी के थे।

संगरूर (विवेक सिंधवानी, बेदी, बावा): जिला संगरूर पुलिस की ओर से नशों के विरुद्ध जो साइकिल रैली निकाली गई इसमें नई मिसाल देखने को मिली। पार्टीबाजी से ऊपर उठकर जिले के 4 विधायकों ने इसमें भाग लिया। रैली में भाग लेने वाले 2 विधायक कांग्रेस के थे, जबकि 2 आम आदमी पार्टी के थे।

यह साइकिल रैली पंजाब की सबसे बड़ी पहली साइकिल रैली बन गई है। 5,000 से भी अधिक लोग जिनमें बच्चे, महिलाओं व बुजुर्गों शामिल थे, उन्होंने समाज को नशों से दूर रहने की प्रेरणा दी। यह साइकिल रैली जिला संगरूर पुलिस व संगरूर साइकिल क्लब की ओर से मालवा फाइट्स अगेंस्ट ड्रग्ज के बैनर तले निकाली गई। सुबह 10 बजे पुलिस लाइन से शुरू हुई इस रैली ने 16 किलोमीटर का सफर तय किया। वर्णनीय है कि उक्त साइकिल रैली में लेडीज पुलिस ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। 

पटियाला बाईपास पर समाप्त हुई रैली 
अपने तय समय से 1 घंटा लेट शुरू हुई यह साइकिल रैली पुलिस लाइन संगरूर से शुरू होकर गुरुद्वारा गुरु सागर मस्तुआणा साहिब पहुंची व वहां से वापस संगरूर पहुंच कर बरनाला चौक, लाइटों वाला चौक, छोटा चौक, बड़ा चौक, वाल्मीकि चौक से होती हुई पटियाला बाईपास होकर गोल्डन वैली रिजोर्ट में पहुंच कर समाप्त हुई।

इन विधायकों ने लिया रैली में भाग
नशे के विरुद्ध निकाली गई इस साइकिल रैली में जिला संगरूर के मौजूदा विधायक ने भी भाग लिया। इस रैली में विधायक संगरूर विजय इंद्र सिंगला, विधायक धूरी दलवीर सिंह गोल्डी, विधायक सुनाम अमन अरोड़ा व विधायक दिड़बा हरपाल सिंह चीमा भी उपस्थित थे। 

लोक लहर बनने पर ही नशा होगा समाप्त : एस.एस.पी. सिद्धू
साइकिल रैली के मुख्य प्रबंधक व एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि नशा तभी जड़ से समाप्त होगा यदि नशों के विरुद्ध लोग एकजुट होंगे। नशे के विरुद्ध लोक लहर बनानी पड़ेगी। इसी उद्देश्य से संगरूर पुलिस की ओर से यह साइकिल रैली निकाली गई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!