एक वर्ष से बंद पड़ा है ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र

Edited By Updated: 18 Mar, 2017 11:06 AM

rural health center has been closed for one year

ब्लाक नडाला का ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र करीब एक वर्ष से बंद पड़ा है। इस कारणगरीब व जरूरतमंद लोग उपचार के लिए भटक रहे हैं।

नडाला(स.ह.): ब्लाक नडाला का ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र करीब एक वर्ष से बंद पड़ा है। इस कारणगरीब व जरूरतमंद लोग उपचार के लिए भटक रहे हैं। इस संबंधी करीब 8-9 माह पहले ए.डी.सी. कपूरथला दीप्ति उप्पल व सिविल सर्जन कपूरथला डा. हरप्रीत सिंह काहलों के ध्यान में भी लाया गया था लेकिन कोई भी उचित कार्रवाई नहीं हुई।जानकारी के अनुसार कस्बा नडाला में नगर पंचायत के अस्तित्व में आने के बावजूद यहां करीब 45 वर्ष से कार्य कर रहे ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र को बिना कोई आवश्यक प्रबंध किए 5 किलोमीटर गांव लक्खन के पड्डा में तबदील कर दिया गया। 

बार-बार कहने पर अप्रैल 2016 में सब-डिवीजन भुलत्थ से सप्ताह में 2 दिन के लिए डाक्टर की ड्यूटी लगा दी गई। उक्त लेडी डाक्टर थोड़े दिनों से छुट्टी लेकर बदली करवाकर चली गई व इस उपरांत किसी ने क्षेत्रवासियों की कोई बात नहीं सुनी। एंटी करप्शन हैल्पलाइन के जोन चेयरमैन बलविन्द्र सिंह बिट्टू, मंगी अरोड़ा, मनजिन्द्र सिंह लाडी, हरजिन्द्र सिंह साही व जगजीत सिंह मान ने चेतावनी दी कि अगर गहरी नींद सोए प्रशासन ने तुरन्त इस ओर ध्यान न दिया तो चौक में चक्का जाम किया जाएगा। इस संबंधी सिविल सर्जन डा. हरप्रीत सिंह काहलों ने फिर पल्ला झाड़ते जवाब दिया कि यह मामला उनके अधीन नहीं बल्कि ए.डी.सी (रूरल) का बनता है। ए.डी.सी. दीप्ति उप्पल ने भी कोई तसल्लीबख्श जवाब देने की बजाय अपने मीटिंग में होने की बात कही व उनके कार्यालय आकर बात करने के लिए कहा। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!