करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित इंडोर स्टेडियम बना खंडहर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Oct, 2017 09:30 AM

ruins made of indoor stadium built at the cost of crores rupees

मोगा में 17 वर्ष पहले करोड़ों रुपए की लागत से बना इंडोर स्टेडियम सांभ-संभाल के  पक्ष से खंडहर बनने की कंगार पर है। हैरानी की बात तो यह है कि पंजाब सरकार तथा खेल विभाग की कोताही के कारण इतने लंबे समय दौरान इस स्टेडियम में राज्य या राष्ट्रीय स्तरीय...

मोगा (ग्रोवर): मोगा में 17 वर्ष पहले करोड़ों रुपए की लागत से बना इंडोर स्टेडियम सांभ-संभाल के  पक्ष से खंडहर बनने की कंगार पर है। हैरानी की बात तो यह है कि पंजाब सरकार तथा खेल विभाग की कोताही के कारण इतने लंबे समय दौरान इस स्टेडियम में राज्य या राष्ट्रीय स्तरीय कोई खेल मुकाबला नहीं करवाया गया।

इस स्टेडियम में प्रैक्टिस करके मोगा तथा आसपास के नौजवानों का अच्छे खिलाड़ी बनने का सपना भी धरा-धराया ही रह गया है।‘पंजाब केसरी’ की टीम ने जब खेल स्टेडियम की जमीनी हकीकत जानने के लिए दौरा किया तो यह इंडोर स्टेडियम एक कबूतर घर जैसा लग रहा था। स्टेडियम के एक तरफ की दीवारों की पपड़ी (खलेपड़) गिरने के अलावा स्टेडियम की छतें भी खराब हुई साफ दिखाई दे रही थीं।

खिलाडिय़ों ने कै. सरकार से की स्टेडियम की हालत सुधारने की मांग
मोगा के विभिन्न नौजवान खिलाडिय़ों ने नई बनी कांग्रेस सरकार से खेल स्टेडियम की हालत सुधारने की मांग की है। खिलाडिय़ों ने कहा कि अपनी होनी पर आंसू बहा रहे इस स्टेडियम की तरफ यदि सरकार ने ध्यान न दिया तो आने वाले समय में इस स्टेडियम की होंद और भी खराब हो जाएगी, जिससे सरकार का करोड़ों रुपए बर्बाद होने का खदशा है।

2000 में प्रकाश सिंह बादल ने रखी थी नींव
एकत्रित ब्यौरों अनुसार 2000 में पंजाब के उस समय के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने 3.70 करोड़ की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम की नींव रखी थी और कहा था कि मालवा क्षेत्र के नौजवानों को राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनाने के लिए यह खेल स्टेडियम वरदान सिद्ध होगा। इसको लेकर नौजवान खिलाडिय़ों में बड़ा उत्साह था लेकिन स्टेडियम की सांभ-सभाल न करने के कारण आज इसकी हालत बहुत ही खस्ता हो चुकी है। यही नहीं मुख्यमंत्री ने उस समय इस स्टेडियम के साथ लगती जमीन पर आऊटडोर खेलों के ग्राऊंड बनाने की वचनबद्धता भी दोहराई थी।

2013 दौरान शिअद की हुकूमत के समय मोगा में हुए उप चुनाव से बिल्कुल पहले मोगा में हुए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के संगत दर्शन तथा तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के मोगा दौरे समय मोगा निवासियों ने इस स्टेडियम की हालात सुधारने तथा यहां खिलाडिय़ों को खेलों की तरफ उत्साहित करने के लिए जरूरी सहूलियत प्रदान करने का मामला जब उठाया तो उस समय भी मोगा निवासियों से यह वायदा हुआ था कि जल्द ही इस स्टेडियम को आधुनिक सहूलियतों से लैस कर दिया जाएगा लेकिन उप चुनाव की समाप्ति उपरांत इस स्टेडियम की तरफ किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।

स्टेडियम में जल्द शुरू करवाई जा रही हैं खेलें : विधायक 
इस मामले संबंधी मोगा के विधायक हरजोत कमल ने कहा कि मोगा के इस स्टेडियम में जल्द ही बास्केटबाल समेत और खेलें शुरू करवाने की रणनीति बना ली गई है तथा जल्द ही यहां खेलें शुरू करवा दी जाएंगी। हलका विधायक ने कहा कि स्टेडियम की देखभाल समेत इसको आधुनिक सहूलियतों से लैस करने की योजना भी तैयार की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!