राजगुरु नगर से 14 नवम्बर को गौंडर के साथियों ने ही लूटी थी फॉच्र्यूनर कार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Dec, 2017 05:02 PM

robbery

गत 14 नवम्बर शाम को राजगुरु नगर ब्लाक-सी की मार्कीट में सिंध बेकरी के नजदीक से गौंडर के साथियों ने ही फॉच्र्यूनर कार लूटी थी, जो इस समय यमुनानगर पुलिस के कब्जे में है। हालांकि गौंडर को पकडऩे में हरियाणा पुलिस कामयाब नहीं हो पाई है। दूसरी तरफ कैमरों...

लुधियाना(ऋषि): गत 14 नवम्बर शाम को राजगुरु नगर ब्लाक-सी की मार्कीट में सिंध बेकरी के नजदीक से गौंडर के साथियों ने ही फॉच्र्यूनर कार लूटी थी, जो इस समय यमुनानगर पुलिस के कब्जे में है। हालांकि गौंडर को पकडऩे में हरियाणा पुलिस कामयाब नहीं हो पाई है। दूसरी तरफ कैमरों की फुटेज हाथ में आने के बाद भी 1 महीने तक आरोपियों को पकडऩे में नाकाम साबित हुई लुधियाना पुलिस की काबिलियत की पोल खोलकर रख दी है। 1 वर्ष से पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके नाभा जेल ब्रेक कांड के हरजिंद्र सिंह उर्फ विक्की गौंडर की पंजाब के साथ-साथ हरियाणा पुलिस को भी तलाश है। हरियाणा के छछरौली गांव के पास जब वे अपने साथियों के साथ जा रहा था तो तेज रफ्तार होने के कारण उसकी फॉच्र्यूनर कार पलट गई। यमुनानगर पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही गौंडर अपने साथियों सहित फरार हो गया, जबकि पुलिस ने उसे शरण देने वाले ठेकेदार दर्शन को काबू कर लिया है। जांच दौरान सामने आया कि बरामद कार लुधियाना से लूटी गई है जिसके बाद लुधियाना पुलिस के साथ संपर्क साधा गया।

ड्राइवर पर दागी थी गोलियां 
बाडेवाल रोड का रहने वाला 9वीं कक्षा का छात्र हर रोज की तरह उस दिन भी घर से पढऩे के लिए ट्यूशन पर आया था। शाम लगभग 6.15 बजे जब ड्राइवर पवन कुमार (25) उसे लेने ट्यूशन सैंटर आया था तो गौंडर गैंग के मैंबरों ने गन प्वाइंट पर कार छीनने का प्रयास किया था। उसकी तरफ से चाबी देने से इंकार करने पर टांग पर गोली मारकर घायल कर दिया था और कार लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में थाना सराभा नगर में केस दर्ज किया गया था। 


पंजाब भर में हाई अलर्ट
गौंडर के फरार होने के बाद आशंका जताई जा रही है कि वे पंजाब में फिर से दाखिल हो सकता है इसलिए पंजाब भर में हाई अलर्ट कर दिया गया है। गौंडर गैंग के सदस्यों की तरफ से गौंडर के विदेश में चले जाने की उड़ाई गई अफवाह भी झूठी साबित हुई है। आशंका जताई जा रही है कि पुलिस का गौंडर से ध्यान भटकाने के लिए सोची समझी साजिश के तहत विदेश भागने की अफवाह उड़ाई गई थी। 

फुटेज में नजर नहीं आया गौंडर 
पुलिस सूत्रों के अनुसार फॉ‘र्यूनर कार लूटने के बाद फरार हुए तीनों लुटेरों की जो फुटेज पुलिस के पास है, उनमें गौंडर नहीं है। पुलिस मान रही है कि गौंडर के कहने पर उसके गैंग के मैंबरों ने पहले कार लूटी और बाद में गौंडर तक पहुंचाई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!