ठिठुरती सर्दी में बच्चों ने की गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल

Edited By Updated: 19 Jan, 2017 02:24 PM

rehearsal of the republic day celebrations

पूरे उत्तरी भारत में सर्दी अपना कहर पूरे जोर-शोर से बरपा रही है। कहर बरपाती सर्दी के चलते हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियां कर दी हैं, लेकिन लगता है कि पंजाब सरकार को प्रदेश के बच्चों की कोई चिन्ता नहीं।

गुरदासपुर (दीपक): पूरे उत्तरी भारत में सर्दी अपना कहर पूरे जोर-शोर से बरपा रही है। कहर बरपाती सर्दी के चलते हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियां कर दी हैं, लेकिन लगता है कि पंजाब सरकार को प्रदेश के बच्चों की कोई चिन्ता नहीं। बेशक इस समारोह में सुरक्षा बलों के साथ-साथ बच्चे भी अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन जब सर्दी कहर बरसा रही हो तो कम से कम बच्चों की सुरक्षा का तो इंतजाम करना प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है, लेकिन प्रशासन अपनी जिम्मेदारी कितनी तत्परता से निभा रहा है, इसकी मिसाल आज गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल पुलिस लाइन ग्राऊंड में देखने को मिली।

बता दें कि आज गुरदासपुर में टैम्परेचर 2 डिग्री दर्ज किया गया। इतनी भीषण सर्दी में मासूम स्कूली बच्चों को ठण्डी जमीन पर अढ़ाई घंटे बिठा कर रिहर्सल करवाई गई। इस दौरान बच्चे ठण्डी जमीन और मौसम के कारण सर्दी से ठिठुरते नजर आए। यहां तक कि सर्दी के मारे उन्हें रिहर्सल करवाने वाले टीचर भी सर्दी से ठिठुरते ही नजर आ रहे थे। इस मौके पर टीचरों ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि बच्चों के लिए प्रशासन की ओर से कम से कम जमीन पर टाट बिछाने का तो प्रबंध किया जाना चाहिए था।

उन्होंने बताया कि वे तो नौकरी की मजबूरी में बच्चे लेकर आ रहे हैं। सर्दी के बचाव के लिए वे अपने लिए कहीं न कहीं से चाय का इंतजाम करवा लेते हैं लेकिन बच्चे सर्दी में ऐसे ही ठिठुरते रहते हैं। इस संबंध में डी.ई.ओ. सैकेंडरी सतिन्दरबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय समारोह के रूप में मनाया जाता है। जब उनसे पूछा गया कि यदि सर्दी के चलते कोई बच्चा बीमार हो गया तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। तब उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो वे रिहर्सल में जमीन पर बिछाने को टाट और बच्चों के लिए चाय का प्रबंध करवा देंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!