विदेशों में रह रहे सिखों की मिली राहत,अब ऐसे सीख सकेंगे पंजाबी भाषा

Edited By Updated: 29 Mar, 2017 12:43 PM

received relief of sikhs living abroad  now can learn such punjabi language

विश्व के किसी भी कोने में रहने वाले पंजाब के लोग पंजाबी भाषा मोबाइल पर हासिल कर सकेंगे। मोबाइल अब बोल कर पंजाबी भाषा सिखाएगा। इसके लिए पंजाबी विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग ने साफ्टवेयर तैयार किया है।

पटियालाःविश्व के किसी भी कोने में रहने वाले पंजाब के लोग पंजाबी भाषा मोबाइल पर हासिल कर सकेंगे। मोबाइल अब बोल कर पंजाबी भाषा सिखाएगा। इसके लिए पंजाबी विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग ने साफ्टवेयर तैयार किया है।पंजाबी विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किए  गए नए सॉफ्टवेयर में पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने वित्तीय मदद दी है। इच्‍छुक लोग ई-लर्न पंजाबी डॉट कॉम के माध्यम से अपनी मां बोली सीख सकेंगे। विश्‍वविद्यालय के कंप्‍यॅटर विभाग के डा. गुरप्रीत सिंह लहल ने बारे में सॉफ्टवेयर में पंजाबी भाषा से संबंधित 100 लेक्चर्स को शामिल किया गया है।

इसमें वीडियो व ऑडियो लेक्चर के अलावा प्रिंट आउट सुविधा भी है। उन्‍होंने बताया कि हर लेक्चर के बाद एक क्विज भी रखा गया है, ताकि लेक्चर पूरा करने के बाद टेस्ट लिया जा सके। पहले चरण में पंजाबी लिपि में शामिल अल्फाबेट्स के 15, गिनती के पांच, कन्वरसेशन के 15, शब्दकोश के 15, कहानियों के 15 एनीमेटिड लेक्चर्स शामिल किए गए हैं। धीरे-धीरे लेक्चर्स को बढ़ाया जाएगा। पंजाबी भाषा के इन लेक्चर्स के अंत में एक ऑनलाइन परीक्षा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें सफल होने वालों को पीएसईबी की ओर से एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। यूरोपियन पद्धति के अनुसार परीक्षाएं ए, बी और सी लेबल की रखी जाती है।इसी तरह, इस परीक्षा का स्तर बी लेवल तक रखा जा रहा है, ताकि पंजाबी भाषा को बेहतर ढंग से ऑनलाइन प्रमोट किया जा सके।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!