करोड़ों लोगों की भावनाआें से जुड़ा है राम मंदिर निर्माण का मुद्दा: सुनील शास्त्री

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Nov, 2017 12:28 AM

ram temple issue related to crores of peoples emotions sunil shastri

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा देश के करोड़ों लोगों की भावनाआें से जुड़ा है। वहां पर भगवान राम का भव्य मंदिर बनना ही चाहिए। उक्त विचार देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री ने पूर्व सांसद स्क्वाड्रन लीडर...

होशियारपुर(जैन): अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा देश के करोड़ों लोगों की भावनाआें से जुड़ा है। वहां पर भगवान राम का भव्य मंदिर बनना ही चाहिए। उक्त विचार देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री ने पूर्व सांसद स्क्वाड्रन लीडर कमल चौधरी के निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए। 

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का कोई न कोई हल जरूर निकलना चाहिए। अगर किसी की मध्यस्थता से हल निकलता है तथा सभी पक्ष उससे सहमत होते हैं तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। एक प्रश्र के जवाब में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 समाप्त होनी ही चाहिए। कश्मीर से विस्थापित हुए पंडितों को फिर से वहां पर बसाने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिएं। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है तथा उसे कोई भी भारत से अलग नहीं कर सकता। जिन लोगों ने देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए उन्हें हमेशा याद रखा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वह दिल्ली से चल कर होशियारपुर इसलिए आए हैं ताकि वह देश के महान सपूत चौधरी बलवीर सिंह को उनके 100वें जन्मदिन के मौके पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर सकें। इस मौके पर डिफैंस कमेटी के पूर्व चेयरमैन कमल चौधरी, रवि चौधरी, कुसुम चौधरी, रजनी चौधरी, एल.आर, नैयर, विक्रम प्रताप सिंह आदि भी उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!