श्री रामनवमी उत्सव कमेटी की बैठक सम्पन्न, 10 दिसम्बर को कबीर नगर में होगा वजीफा वितरण समारोह

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Dec, 2017 04:40 PM

ram navami utsav committe

श्री रामनवमी उत्सव कमेटी द्वारा जालंधर के स्कूलों में पढऩे वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए वजीफा वितरण समारोह 10 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे डी.ए.वी. इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी कबीर नगर में करवाया जा रहा है। वजीफा वितरण समारोह की...

जालंधर (पांडे): श्री रामनवमी उत्सव कमेटी द्वारा जालंधर के स्कूलों में पढऩे वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए वजीफा वितरण समारोह 10 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे डी.ए.वी. इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी कबीर नगर में करवाया जा रहा है। वजीफा वितरण समारोह की तैयारियों को लेकर एक बैठक कमेटी के कार्यालय हिन्द समाचार भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री रामनवमी उत्सव कमेटी के प्रधान श्री विजय चोपड़ा ने कहा कि आप सबके सहयोग से लगातार 18 वर्षों से जरूरतमंद विद्यार्थियों को वजीफा वितरण किया जा रहा है। सेवा के कार्य से शांति मिलती है, स्वभाव बदलता है।

कमेटी के प्रोजैक्ट डायरैक्टर विनोद अग्रवाल ने बताया कि समारोह में लगभग 270 स्कूलों के बच्चे भाग ले रहे हैं, जिन्हें 300 रुपए वजीफे के रूप में दिए जाएंगे। इसके अलावा बैग, की-रिंग, पैन, डायरी पंजाब केसरी द्वारा, कापियां, मिनरल वाटर कृष्ण कोछड़ मिंटा द्वारा, गेम रविन्द्र खुराना, टूथ पेस्ट, ब्रश, कॉलगेट, पालमोलिव की ओर से प्रायोजित बच्चों को दिए जाएगा। इसी तरह हनुमान चालीसा अविनाश कपूर, स्वीट्स लवली स्वीट्स, बिस्कुट बेकरी एसोसिएशन, शर्ट, स्कर्ट आर.के. जैन, पानी के पीने वाली बोतल राजन ठुकराल, साबुन इकबाल सिंह अरनेजा, बुक्स एम.बी.डी., नूडल्स जी.फू. कम्पनी, बिस्कुट सतनाम बिट्टा, टिफिन बी.के. विरदी, जूस तरसेम कपूर द्वारा प्रायोजित बच्चों को दिया जाएगा।कमेटी के महासचिव अवनीश अरोड़ा ने बताया कि समारोह के विभिन्न स्कूलों तथा गण्यमान्यों को भेजे गए निमंत्रण पत्र चमन लाल खन्ना, विवेक खन्ना द्वारा प्रायोजित हैं।

समारोह में भाग लेने वालों के लिए सुबह का नाश्ता तथा दोपहर का भोजन पंजाब केसरी द्वारा प्रायोजित वितरित करने की जिम्मेदारी मां भगवती सेवा समिति के प्रधान रमेश सहगल, रविन्द्र खुराना, प्रदीप छाबड़ा को सौंपी गई है। इसी तरह फ्रूट स्टाल सिमरनजीत सिंह बंटी, सूप, पॉपकॉन, शूगर कैंडी का स्टाल कन्हैया सहगल द्वारा, केसर मिल्क का स्टाल अशोक सभ्रवाल, कॉफी का स्टाल राम कृष्ण सेवा संघ द्वारा, फ्रूट जूस का स्टाल तरसेम कपूर, एलोवेरा जूस स्टाल अश्विनी चड्ढा द्वारा लगाया जाएगा।उन्होंने बताया कि समारोह को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न कार्यकत्र्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई हैं, जिसमें अनुशासन कमेटी की जिम्मेदारी मनोहर लाल महाजन, अमरनाथ यादव, राम रत्न, कश्मीर चंद आहूजा, स्वामी धर्म विवेक को सौंपी गई है। बैंक काऊंटर में बच्चों के चैक कैश करवाने की जिम्मेदारी जोगिन्द्र कृष्ण शर्मा, नरिन्द्र शर्मा, जी.एस. सैनी, रमेश शर्मा, कृष्ण मिड्डा, रमेश ग्रेवाल को सौंपी गई है। हैंडीकैप बच्चों के सर्टीफिकेट तथा रेल पास बनाने की जिम्मेदारी सुरेश मल्होत्रा को सौंपी गई है। बच्चों को बैग वितरित करने की जिम्मेदारी पवन भोडी, स्टेज सज्जा इत्यादि की जिम्मेदारी रवीश सुगंध को दी गई है।

हाल में बच्चों को बैठाने की जिम्मेदारी यशपाल सफरी, धीरज मल्होत्रा, दीपक अरोड़ा, अंकित जुनेजा, बाबू लाल चितारा, स्वागत कमेटी वी.आई.पी. बृजेश चोपड़ा, वरिन्द्र शर्मा, आर.एल. कपूर, सुनील कपूर, संतोष वर्मा तथा स्वागत कमेटी स्कूल की जिम्मेदारी गुलशन सभ्रवाल, अमनदीप कौर एवं स्वागत कमेटी सदस्य की जिम्मेदारी अनिल नैयर, राजेश वर्मा इत्यादि को सौंपी गई है। डा. मुकेश वालिया ने बताया कि वजीफा वितरण समारोह में बच्चों का मैडीकल चैकअप डा. कपिल गुप्ता कपिल अस्पताल, चावला चिल्ड्रन अस्पताल से डा. पिंकी चावला, दोआबा अस्पताल के डा. आशुतोष गुप्ता, सिविल अस्पताल आई के डा. अरुण वर्मा, इन्द्रपाल सिंह, गुरप्रीत कौर, महिन्द्रा ऑप्टीकल के गोपाल सूद, जनरल चैकअप डा. राज कुमार शर्मा, दिव्या ज्योति जागृति संस्थान से डा. टी.डी. गुप्ता, डा. एस.पी. तिवारी माहिर डाक्टरों की टीम द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चैकअप के उपरांत जरूरतमंद बच्चों को पिं्रस अशोक ग्रोवर, सुभाष भारद्वाज आदि द्वारा प्रायोजित दवाइयां वितरित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि समारोह में मैडीकल चैकअप के दौरान पवन धवन द्वारा प्रायोजित एप्रोन वितरित किया जाएगा। बैठक में अशोक गुप्ता ने भी अपने सुझाव रखे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!