जम्हूरी संगठनों के नेताओं के घरों पर छापेमारी व गिरफ्तारियों का विरोध

Edited By Updated: 19 Feb, 2017 03:51 PM

raids on homes and arrests of leaders of democratic organizations opposed

मौड़ मंडी में विधानसभा चुनाव के मतदान से कुछ दिन पहले हुए बम ब्लास्ट मामले में पुलिस द्वारा इंकलाबी जम्हूरी संगठनों के नेताओं के घरों पर की जा रही छापेमारी व गिरफ्तारियों से संगठनों में भारी रोष पाया जा रहा है।

भटिंडा (परमिंद्र): मौड़ मंडी में विधानसभा चुनाव के मतदान से कुछ दिन पहले हुए बम ब्लास्ट मामले में पुलिस द्वारा इंकलाबी जम्हूरी संगठनों के नेताओं के घरों पर की जा रही छापेमारी व गिरफ्तारियों से संगठनों में भारी रोष पाया जा रहा है। भटिंडा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए लोक संग्राम मंच, इंकलाबी केंद्र पंजाब, भाकियू (क्रांतिकारी), क्रांतिकारी ग्रामीण मजदूर यूनियन, जम्हूरी अधिकार सभा के नेताओं में सुखविंद्र कौर, लोकराज, मुख्त्यार पूहला, सुरजीत सिंह फूल आदि ने कहा कि पुलिस लगातार सामाजिक संगठनों के नेताओं के घरों पर छापेमारी कर रही है जिसे सहन नहीं किया जाएगा। 

 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने लोक संग्राम मंच के वर्कर सुखमंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया जबकि वामपंथी बुद्धिजीवी हरभिमदर जलाल के घर पर भी छापामारी की गई। उन्होंने कहा कि बम ब्लास्ट एक घिनौनी कार्रवाई है व विभिन्न संगठन पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अपनाए जा रहे धक्केशाही वाले रवैए को सहन नहीं किया जाएगा। 
उन्होंने आरोप लगाए कि बरगाड़ी के बेअदबी कांड की तरह यह बम ब्लास्ट कांड भी सियासी पैंतरेबाजी का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए ताकि इस मामले के असल आरोपियों तक पहुंचा जा सके। उन्होंने यह भी मांग की कि बम ब्लास्ट के मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख तथा जख्मियों को 1-1 लाख मुआवजा दिया जाए। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!