सब-जूनियर नैशनल चैस चैंपियनशिप-2017 में पंजाब का प्रतिनिधित्व करेगी अमायरा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Jul, 2017 11:13 AM

punjab state chess championship

पटियाला डिस्ट्रिक्ट चैस एसोसिएशन ने लड़कियों के लिए अंडर-7 सब-जूनियर पंजाब स्टेट चैस चैंपियनशिप का आयोजन किया जहां जालन्धर की

जालंधर (दर्शन): पटियाला डिस्ट्रिक्ट चैस एसोसिएशन ने लड़कियों के लिए अंडर-7 सब-जूनियर पंजाब स्टेट चैस चैंपियनशिप का आयोजन किया जहां जालन्धर की अमायरा मित्तल को पहले 2 विजेताओं में घोषित किया गया। जालन्धर कैंटोनमैंट की निवासी तथा सेंट जोसफ कॉन्वैंट गर्ल्ज स्कूल की पहली कक्षा की मेधावी छात्रा अमायरा अब विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में आयोजित होने जा रही सब-जूनियर नैशनल अंडर-7 (गल्र्ज) चैस चैंपियनशिप-2017 में पंजाब का प्रतिनिधित्व करेगी। अंतर्राष्ट्रीय फिडे (एफ.आई.डी.ई.) रैंकिंग के अनुसार परफॉर्मैंस रेटिंग 1149 तथा 3.5 प्वाइंट के साथ अमायरा का रैंक दूसरा रहा।

जालन्धर डिस्ट्रिक्ट चैस एसो. के सैक्रेटरी मुनीष थापर ने अमायरा तथा उसके परिजनों को शानदार विजय प्राप्त करने पर बधाई दी। खुशी से फूले न समाते हुए अमायरा के गौरवान्वित माता-पिता अमन मित्तल और माता वानी मित्तल ने बताया-‘अमायरा किसी भी चीज या बात को मूल रूप से जानने की तीव्र इच्छा रखती है और उन पर बहुत शीघ्र अपनी पकड़ बना लेती है। इसी तरह उसने चैस स्किल्स को भी बाखूबी अपनाया।’ श्री अमन मित्तल ने बताया-‘मैं घर में यदाकदा चैस खेला करता था और अमायरा मुझे खेलते हुए देखती रहती थी। कब वह इस खेल में इतनी निपुण हो गई, यह सोच-सोच कर हम हैरान रह जाते हैं।’ 

अमायरा के प्रशिक्षक दिनेश गेरा स्वयं को भागयशाली समझते हैं कि अमायरा उनकी शिष्या रही क्योंकि वह उनके लिए भी अपनी इस छोटी से उम्र में ख्याति लेकर आई है। उन्होंने कहा-‘अमायरा उन बच्चों में से है जिन्हें अध्यापक उनकी विशेष योग्यताओं के कारण प्रशिक्षण देने के लिए प्राथमिकता देते हैं। अमायरा ने 3 महीने के प्रशिक्षण से ही चमत्कार कर दिखाया है। उसकी उम्र के अन्य खिलाडिय़ों को तो एक से अधिक वर्ष लग जाते हैं तब जाकर वे कहीं अमायरा जैसी दक्षता शायद दिखा सकते हैं। मैं अमायरा को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं भेंट करता हूं।’ उल्लेखनीय है कि यह राज्य स्तरीय 2 दिवसीय चैस प्रतियोगिता स्विस लीग सिस्टम के तहत फिडे (एफ.आई.डी.ई.-वर्ल्ड चैस फैडरेशन) के नवीनतम नियमों के अनुसार 5 राऊंड पर आधारित रही। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!