बेरोजगारी, नशों और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने वाली हो सरकार

Edited By Updated: 15 Jan, 2017 05:46 PM

punjab election 2017

4 फरवरी को पंजाब विधानसभा में वोटिंग और 11 मार्च को गणना के उपरांत प्रदेश को नई सरकार मिलने वाली है। ‘पंजाब केसरी’ टीम की ओर से राजपुरा के नागरिकों के साथ की गई बातचीत के दौरान नगर में अवैध कब्जों और यातायात समस्या का मुद्दा छाया रहा। लोगों ने बताया...

राजपुरा( निर्दोष, केबी) : 4 फरवरी को पंजाब विधानसभा में वोटिंग और 11 मार्च को गणना के उपरांत प्रदेश को नई सरकार मिलने वाली है। ‘पंजाब केसरी’ टीम की ओर से राजपुरा के नागरिकों के साथ की गई बातचीत के दौरान नगर में अवैध कब्जों और यातायात समस्या का मुद्दा छाया रहा। लोगों ने बताया कि  अवैध कब्जों को हटाने को लेकर नगर कौंसिल मौन है। टाऊन, गगन चौक में जहां बस स्टाप है, वहां पर कोई शैड नहीं है, शौचालय नहीं है। लोगों से हुई बातचीत में सामने आया कि लोग बेरोजगारी, रिश्वतखोरी, नशों से मुक्ति दिलवाने वाली सरकार चाहते हैं। 

फैक्ट

जिला पटियाला के तहत आने वाला विधानसभा हलका राजपुरा जिसे गेट वे ऑफ पंजाब कहा जाता है, में पिछले 50 सालों में पांच बार कांग्रेस, एक बार जनसंघ, एक बार जनता पार्टी, एक बार सी.पी.एम., एक बार अकाली दल, दो बार भाजपा के प्रत्याशी जीते हैं। लेकिन किसी ने राजपुरा की इंडस्ट्री को बचाने का प्रयास तक नहीं किया। जबकि पहले भारत के अलावा विदेशों में भी नाम कमाने वाली बड़ी इंडस्ट्रीज जिनमें भारत कामर्स इंडस्ट्री धागा मिल, रोड मास्टर इंडस्ट्री साइकिल फैक्टरी, डालिमा बिस्कुट, आई.सी.एल., एच.टी.एफ. आदि थीं जिनमें हजारों लोगों को रोजगार मिलता था जो बंद हो गया।  


फिगर  

कुल वोटर  1,64,110
पुरुष     87363  

महिला

76747 

लोगों की राय
 पंजाब में इंस्पैक्टरी राज होने के कारण उद्योग दम तोड़ रहे हैं, आने वाली सरकार उद्योगों को राहत देकर बचाए ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। सरकार की नीतियों के चलते पंजाब में बड़े स्तर पर इंडस्ट्री दूसरे राज्यों में पलायन कर गई। लिहाजा जो भी सरकार आए उसे पंजाब में ऐसा वातावरण तैयार करना चाहिए जिसमें यहां की इंडस्ट्री भी यहीं रह कर प्रफुल्लित हो सके और विदेशी कंपनियां भी पंजाब में निवेश कर सकें।     -दुकानदार बिशन दास

 

पंजाब में इस समय बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। जो भी सरकार आए उसे एग्रो इंडस्ट्री व पंजाब की भौगोलिक स्थिति के अनुसार इंडस्ट्री लगानी चाहिए ताकि पंजाब के युवाओं को रोजगार मिल सके। क्योंकि जहां तक खेतीबाड़ी का सवाल है अब पंजाब में खेतीबाड़ी अपने सैचुरेशन प्वाइंट पर पहुंच चुकी है। लिहाजा पंजाब में अब इंडस्ट्री की बड़े स्तर पर जरूरत है।      -उद्योगपति शाम सुंदर सिंगला 

 

पंजाब में बहुत बार कानून व्यवस्था चरमरा जाती है। जब कोई व्यक्ति घर से निकलता है तो उसे रास्ते में ही लूट लिया जाता है। लिहाजा कई बार लोगों में असुरक्षा की भावना देखने को मिलती है। इसलिए नई सरकार को चाहिए कि सुरक्षा के ऐसे प्रबंध करे कि लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करें।     -अमित कुमार 

 

उद्योग प्रदेश की रीढ़ होते हैं, आने वाली सरकार उद्योगों को मजबूत करने के लिए उद्योग पक्षीय नीतियां बनाए ताकि उद्योग तरक्की कर सकें और लोगों को रोजगार मिल सके। 
  -एडवोकेट अभिनव ओबराय 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!