बागियों से ज्यादा परेशान हैं कांग्रेसी और भाजपा उम्मीदवार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Dec, 2017 11:37 AM

punjab corporation elections 2017

17 दिसम्बर को होने जा रहे जालंधर नगर निगम के चुनावों हेतु सरगर्मियां अत्यंत तेज हो गई हैं और चुनाव अंतिम चरण में पहुंच गए हैं। ऐसे में बागी उम्मीदवारों की सरगर्मियां कांग्रेस और भाजपाई उम्मीदवारों के लिए सिरदर्दी का कारण बनती जा रही हैं। जालंधर के...

जालंधर(खुराना): 17 दिसम्बर को होने जा रहे जालंधर नगर निगम के चुनावों हेतु सरगर्मियां अत्यंत तेज हो गई हैं और चुनाव अंतिम चरण में पहुंच गए हैं। ऐसे में बागी उम्मीदवारों की सरगर्मियां कांग्रेस और भाजपाई उम्मीदवारों के लिए सिरदर्दी का कारण बनती जा रही हैं। जालंधर के कई वार्डों में कांग्रेस और भाजपा से बागी हुए नेता चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। इन बागी नेताओं को पार्टी हाईकमान के उच्च नेताओं ने मनाने का हरसंभव प्रयास किया परंतु फिर भी किसी न किसी बहाने ये बागी उम्मीदवार अपने आपको जीता हुआ बताकर चुनाव लड़ रहे हैं और कई वार्डों में बिग फाइट का सबब बने हुए हैं। 


वार्ड नं. : 46 कुल वोट : करीब 7,700
वार्ड के अंतर्गत आते क्षेत्र : बस्ती गुजां मेन बाजार, अम्बेदकर नगर, दिलबाग नगर, लाहौरियां मोहल्ला, कोट मोहल्ला, मोची मोहल्ला इत्यादि। 
समीकरण 
इस वार्ड से कांग्रेस ने अंतिम समय में पूर्व पार्षद कुलदीप मिंटू के निकट संबंधी अनीता मिंटू को चुनाव मैदान में उतारा। हालांकि नरेश काका यहां से प्रमुख दावेदार के रूप में उभर रहे थे। अपनी उपेक्षा के चलते टकसाली कांग्रेसी नेता नरेश काका आजाद रूप से चुनाव मैदान में उतर गए हैं और उन्होंने चुनावी समीकरणों को बदल कर रख दिया है। भाजपा ने इस वार्ड से अपने कर्मठ कार्यकत्र्ता भगत मनोहर लाल को टिकट दी है। फिलहाल तीनों उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित बता रहे हैं। 

वार्ड नं. : 54 कुल वोट : करीब 9,800
वार्ड के अंतर्गत आते क्षेत्र : फगवाड़ा गेट, आवां मोहल्ला, शिवराजगढ़, प्रताप बाग, रेलवे रोड, काजी मोहल्ला, किला मोहल्ला, जग्गू चौक, अटारी बाजार, चौक कादे शाह इत्यादि। 

समीकरण
इस वार्ड से कांग्रेस ने रीटा शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है जबकि भाजपा ने मोनू पुरी को टिकट दी है। इस वार्ड में भाजपा कार्यकत्र्ता के रूप में बृज मोहन ने पिछले समय दौरान काफी विकास कार्य करवाए परंतु इस दौर में कार्यकत्र्ता को पार्टी टिकट न मिलती देखकर वह आजाद रूप से चुनाव मैदान में खड़े हैं और चुनावी समीकरणों को बिगाड़ रहे हैं। फिलहाल तीनों प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान शिखर तक पहुंचा रखा है। 

वार्ड नं. : 69 कुल वोट : करीब 10,000
वार्ड के अंतर्गत आते क्षेत्र : कबीर नगर, रोज पार्क, जैन कालोनी, गुप्ता कालोनी, सरस्वती विहार, हरदेव नगर, मलिक नगर, गुरु अर्जुन देव नगर, पिंगला घर, सूर्या विहार, गांधी कैम्प इत्यादि। 
समीकरण 
इस वार्ड से कांग्रेस ने पूर्व पार्षद रहे व पुराने कांग्रेसी नेता कामरेड राज कुमार की पत्नी सरफो देवी को टिकट दी है जबकि भाजपा ने अपने सिटिंग कौंसलर सुलेखा भगत की टिकट काटकर नए चेहरे रुपाली भगत को मैदान में उतारा है। अपनी उपेक्षा से नाराज जङ्क्षतद्र जिंद ने अपनी पत्नी सुलेखा भगत को चुनावी मैदान में आजाद रूप से उतार दिया है और सभी समीकरणों को बिगाड़ कर रख दिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!