पंजाब में लगेगा प्रोफेशनल टैक्‍स, जानिए कैसे कटेगी आपकी जेब

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Mar, 2018 05:31 PM

punjab budget session

पंजाब विधानसभा में राज्‍य के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने 1,29,698  करोड़ रुपए का बजट पेश किया है।

चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा में राज्‍य के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने 1,29,698  करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। यह कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सरकार का दूसरा बजट है। कयासों के अनुरूप इसमें नया कर लगाया गया है। वित्‍तमंत्री ने 200 रुपए प्रति माह के हिसाब से नया प्रोफेशनल टैक्‍स लगाया है। इसी के साथ किसानों की कजमाफी के लिए 4250 करोड़ रुपए का प्रावधान दिया गया है। पराली की समस्‍या से निपटने के लिए बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। पंजाब में हर इनकम टैक्स पेयर को अब 200 रुपए का प्रोफेशनल टैक्स देना पड़ेगा।

 

इसके साथ ही वित्‍तमंत्री ने चंडीगढ़ के पंजाब विश्‍वविद्यायल को जाने वाली ग्रांट 33 करोड़ बढ़ाकर 42.62 करोड़ देने की घोषणा की। उन्‍होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी को 50 करोड़ रुपए, वन टाइम ग्रांट देने का ऐलान भी किया। पंजाब सरकार का पिछला बजट 1,18,237 करोड़ का था। बजट पेश करते हुए मनप्रीत बादल ने कहा कि अमरेंद्र सिंह सरकार ने जब सत्‍ता संभाली थी तो 30584.11 करोड़ का कर्ज उन्हें विरासत में मिला था। पंजाब पर 31 मार्च तक अब कुल कर्ज 1,95,978 करोड़ का है।

 

NRI's के लिए खास ऐलान
मनप्रीत बादल ने एन. आर. आई. भाईचारे को भरोसा दिलाया कि पंजाब में उनकी तरफ से अपने गांवों में किसी भी बुनियादी ढांचो से संबंधित शुरू किए गए कामों के लिए सरकार 50 प्रतिशत का योगदान देगी। मनप्रीत बादल ने कहा कि एन. आर. आईज ने दुनिया के हर कोनों में पंजाब का परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि फरैंडज आफ पंजाब (मुख्य मंत्री गरिमा ग्राम योजना) और कनेक्ट विद यूअर रूटर  अधीन, पंजाब मूल के एन. आर. आईज को पंजाब में अपनी, जड़ों के साथ जुड़ने के लिए प्रोतसाहित किया जा रहा है। 

 

पंजाब बजट में अहम ऐलान
-पंजाब पर 1 लाख 95 हजार 938 करोड़ का कर्ज
-इस सत्र के आखिर तक बढ़ कर 2 लाख 11 हजार 523 करोड़ हो जाएगा
-हर एजुकेशन बलाक में बनाए जाएंगे स्मार्ट स्कूल
-पटियाला खेल यूनिवर्सिटी के लिए रखे 10 करोड़ रुपए
- किसानों को मुफ्त बिजली, 6256 करोड़ की रखी तजवीज
- बायोडाइवर सिटी पार्कों पर बड़ा ऐलानःबठिंडा,संगरुर तथा गिदड़बाहा में बनेंगे पार्क
-इनकम टैक्स भरने वाले प्रोफेशनल्स पर 200 रुपए प्रति माह का विकास टैक्स लगाया
-वेतन-पेंशन पर 13% खर्च बढ़ा
-पंजाब सरकार ने 200 रुपए प्रति माह डिवैलपमेंट टैक्स लगाने का फैसला लिया
-श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के लिए बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान
-पंजाब बजट 2018-19 में किसान कर्जमाफी स्कीम के लिए 4,250 करोड़ का प्रावधान
-पंजाब के हर एजुकेशन ब्लॉक में स्मार्ट स्कूल के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान
-कपूरथला में 13 करोड़ की लागत से कैटल फीड बनेगी
-सरकार का खर्च 8 हजार 773 करोड़ से बढ़कर 9 हजार 469 करोड़ हुआ
-मुफ्त बिजली के लिए 6 हजार 256 करोड़ का प्रस्ताव
-इनकंप्लीट वेटरनरी पालीक्लिनिक के लिए 3 करोड़ का प्रस्ताव
-नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन के लिए 10 करोड रुपए
-अंडर ग्राउंड पाइप लाइंस के लिए 44 करोड़ रुपए
-नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन के लिए 55 करोड़ रुपए
-शुगर केन ग्रोवर के लिए 180 करोड़ रुपए
-एग्रीकल्चर मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जाएगा
-सरकार एग्रीकल्चर मार्कीटिंग सेक्टर में विशेष प्रोजेक्ट लाएगी
-इन प्रोजेक्ट्स पर 750 करोड़ का खर्च आएगा
-घर-घर रोजगार योजना के लिए 20 करोड़ का बजट
-पंजाब में 12वीं कक्षा तक के सभी छात्रों को मुफ्त किताबें दी जाएंगी
-ट्रैफिक समस्याओं से निपटने के लिए बनेंगे 16 नए बस स्टैंड

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!