12वीं के नतीजों का हाल: गुरदासपुर और भटिंडा के 2 स्कूलों में एक भी बच्चा नहीं पास

Edited By Updated: 15 May, 2017 09:47 AM

punjab board results 2017

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए 12वीं कक्षा के नतीजों के अनुसार बोर्ड के हैडक्वार्टर वाले जिला मोहाली के सरकारी स्कूलों का नतीजा बहुत ही बुरा आया है। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल दयालपुरा के 72 में से 16 विद्यार्थी ही पास हो सके।

मोहाली (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए 12वीं कक्षा के नतीजों के अनुसार बोर्ड के हैडक्वार्टर वाले जिला मोहाली के सरकारी स्कूलों का नतीजा बहुत ही बुरा आया है। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल दयालपुरा के 72 में से 16 विद्यार्थी ही पास हो सके। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रामगढ़ भुड्डा के 22 में केवल 5 विद्यार्थी ही पास हुए। यही हाल सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल हंडेसरा का रहा जिसके 74 में से केवल 21 विद्यार्थी ही पास होने में कामयाब रहे। सहौड़ा के 105 विद्याॢथयों में से केवल 34 और खिजराबाद के 149 में से 55 विद्यार्थी ही पास होने में कामयाब रहे। जिला भटिंडा और गुरदासपुर के एक-एक स्कूल ऐसे भी हैं जिनका एक भी बच्चा पास नहीं हुआ। तरनतारन के एक सरकारी स्कूल के 51 में से 1 ही बच्चा पास हुआ है।


यदि पूरे पंजाब के 12वीं कक्षा के नतीजों पर नजर डाली जाए तो जिला अमृतसर के सरकारी सैकेंडरी स्कूल वडाला विक्रम सिंह भोमा के 55 में से केवल 7 विद्यार्थी ही पास हुए हैं।  जिला भटिंडा का नतीजा इतना बुरा रहा है कि इसके सरकारी स्कूल गंगा अबलू की का कोई भी बच्चा पास नहीं हो सका। सभी 7 के 7 विद्यार्थी फेल हो गए। 


श्री फतेहगढ़ साहिब के सरकारी स्कूल तंदा बंदा के 25 में से केवल 4, बलाड़ी कलां के 73 में से 23 और फैजलपुर के 27 में से 9 विद्यार्थी ही पास हुए। खेड़ी नौध सिंह के 104 में से केवल 39 विद्यार्थी ही पास हुए। जिला फाजिल्का के सरकारी स्कूल रामपुरा नारायणपुरा के 40 में से 9, ढांडी कदीम के 168 में से 38 और पतरेवाला के 22 में से 6 जबकि बलूआना के 135 में से 40 और खूभण के 22 में से 7 विद्यार्थी ही पास हुए। फिरोजपुर जिला के पंडोरी खत्तरिया स्कूल के 19 में से 4, मखू के 61 में से 21 और सुरसिंह वाला के 24 में से 9 बच्चे ही पास हुए। 


शिक्षा मंत्री के जिला गुरदासपुर के सरकारी स्कूल शाहपुर गोराया के 16 में से एक भी बच्चा पास नहीं हुआ। जिला होशियारपुर के सरकारी स्कूल घगवाल के 67 में से 10, जोड़ा बघियाडी के 26 में से 8, मजारा डिग्रियां 39 में से 8, महंदवानी के 42 में से 10 और हरदोखुंदपुर के 102 में से 27 बच्चे पास हुए। जिला जालंधर का हाल भी काफी बुरा रहा है। इसके 7 सरकारी स्कूलों का नतीजा 20 प्रतिशत से भी कम रहा है। सरकारी स्कूल सोफी पिंड के 57 में से 4, कुलार के 17 में से 2, निहालूवाल के 31 में से 4, शहीद कांस्टेबल लखवीर सिंह सरकारी स्कूल चिट्टी के 52 में से 8, कपूर पिंड के 37 में से 6, नूरपुर नकोदर के 21 में से 4 और ईशरवाल के 47 में से 9 बच्चे पास हुए। जिला कपूरथला के 5 स्कूलों का नतीजा 20 प्रतिशत से कम रहा। सरकारी स्कूल फत्तूढींगा के 75 में से 7, सरकारी स्कूल लड़के सुल्तानपुर लोधी के 29 में से 3, खालू के 30 में से 4, सुरखपुर के 59 में से 11 और डडविंगी के 53 में से 10 विद्यार्थी पास हुए। हालांकि लुधियाना जिला का नतीजा काफी अच्छा रहा है परन्तु इसके 8 सरकारी स्कूलों का नतीजा 25 प्रतिशत से कम आया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!