आंगनवाड़ी वर्करों ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Sep, 2017 04:41 PM

punjab  anganwadi workers protest pre nursery classes in govt schools

ऑल इंडिया आंगनवाड़ी वर्कर और हैल्पर्ज यूनियन पंजाब (एटक ) की तरफ से अपनी मांगो को लेकर शहीद ऊधम सिंह चौक में ब्लााक प्रधान बलविंदर कौर मोहम्मद वाला की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पंजाब तथा केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का पुतला फूंका।

जलालाबाद (सेतिया): ऑल इंडिया आंगनवाड़ी वर्कर और हैल्पर्ज यूनियन पंजाब (एटक ) की तरफ से अपनी मांगो को लेकर शहीद ऊधम सिंह चौक में ब्लााक प्रधान बलविंदर कौर मोहम्मद वाला की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पंजाब तथा केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का पुतला फूंका। 


प्रदेशाध्यक्ष सरोज छपड़ीवाला ने संबोधित करते  कहा कि 3 से 6 साल के बच्चे को आंगनवाड़ी सैंटरों में पढ़ाया जाता है लेकिन सरकार प्री प्राइमरी की क्लास आंगनवाड़ी सैंटरों से हटा  सरकार प्राइमरी स्कूलों में भेज रही है जो  गलत है। वर्करों ने कहा हम कहा जाएंगे। उन्होंने कहा की अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो आंगनवाड़ी वर्कर संघर्ष पर उतरेंगी।  


जिला अध्यक्ष वीरां खन्ना तथा वित्त सचिव कृष्णा बस्ती भुम्मणशाह ने  कहा कि कांग्रेस सरकार ने मिन्नीमम वेज देने का वायदा किया था ओर वे सभी वायदे खोखले साबित हो रहे हैं । इस अवसर पर अन्यों के अलावा ब्लाक सचिव आशा ढाबां, सर्कल प्रधान राज लाधूका, लाजवंती राज लमोचड़, कृष्णा हजारा राम सिंह, बिमला ढंडिया, हरजिंदर कौर, सुरजीत जलालाबाद, कुसम कट्टियां वाला, अरपना सिमरिया वाला, जनवीर तंबू वाला, सुखविंदर रोड़ा वाला, सुनीता, सुशमा, मंजू घुबाया, गुरजीत कौर, रूपा राणी आदि ने संबोधन किया।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!