आंगनबाड़ी वर्कर्ज व हैल्पर्ज ने काले दुपट्टे लेकर किया रोष प्रदर्शन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Oct, 2017 01:32 PM

protest by the anganbari workers

आंगनबाड़ी वर्कर्ज व हैल्पर्ज ने जिला प्रधान व राज्य उप सचिव कृष्णा देवी औलख के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह पार्क में रोष धरना दिया व सी.डी.पी.ओ. को मांग पत्र सौंपा। इस दौरान समूह आंगनबाड़ी वर्कर्ज ने काले दुपट्टे लेकर रोष प्रदर्शन किया व घनैया चौक में...

फरीदकोट (हाली): आंगनबाड़ी वर्कर्ज व हैल्पर्ज ने जिला प्रधान व राज्य उप सचिव कृष्णा देवी औलख के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह पार्क में रोष धरना दिया व सी.डी.पी.ओ. को मांग पत्र सौंपा। इस दौरान समूह आंगनबाड़ी वर्कर्ज ने काले दुपट्टे लेकर रोष प्रदर्शन किया व घनैया चौक में पंजाब सरकार की अर्थी भी फूंकी।

इकट्ठ को संबोधित करती हुई श्रीमती औलख ने कहा कि सरकार द्वारा प्री-नर्सरी (3 से 6 वर्ष) के बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने का आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन द्वारा सख्त विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये बच्चे पहले ही आंगनबाड़ी सैंटरों में आ रहे हैं व उन्हें प्री एजुकेशन दी जा रही है।

पंजाब सरकार के इस फैसले से 53 हजार से अधिक आंगनबाड़ी वर्कर्ज व हैल्पर्ज को बेरोजगार होने का डर है। उन्होंने कहा कि भारत के किसी भी अन्य राज्य में ऐसी प्री-नर्सरी कक्षाएं चलाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया। इस मौके पर खुशपाल कौर भागथला ब्लाक प्रधान, गुरमीत कौर जैतो, ज्ञान कौर बाजाखाना, राजपाल कौर, सर्बजीत कौर, राजविंद्र कौर व कुलविंद्र कौर कौनी उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!