प्रैशर हॉर्नों के प्रयोग पर सख्ती से लगाई जाए रोक

Edited By Updated: 30 Apr, 2017 08:22 AM

preventing the use of pressure holes to be strictly prohibited

कोटकपूरा व इसके आसपास के क्षेत्रों में वाहन चालकों द्वारा बजाए जाते प्रैशर हॉर्नों के कारण लोग परेशान हैं। कई स्थानों पर हॉर्न न बजाने के सूचना बोर्ड लगे होने के बावजूद चालक मनमानी करने से गुरेज नहीं करते और जमकर प्रैशर हॉर्न का प्रयोग करते हैं।

कोटकपूरा (नरिन्द्र): कोटकपूरा व इसके आसपास के क्षेत्रों में वाहन चालकों द्वारा बजाए जाते प्रैशर हॉर्नों के कारण लोग परेशान हैं। कई स्थानों पर हॉर्न न बजाने के सूचना बोर्ड लगे होने के बावजूद चालक मनमानी करने से गुरेज नहीं करते और जमकर प्रैशर हॉर्न का प्रयोग करते हैं। स्थानीय सिविल अस्पताल व स्कूलों के आगे हॉर्न न बजाने के बोर्ड लगे हुए हैं इसके बावजूद वाहन चालकों द्वारा हॉर्न बजाए जाते हैं, जिससे मरीजों व विद्याॢथयों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। स्थानीय नए बस स्टैंड नजदीक दुकानदार भी प्रैशर हॉर्नों की ऊंची आवाजों से परेशान हैं। जानकारी के अनुसार स्थानीय नए बस स्टैंड के आगे से गुजरती सड़क नैशनल हाईवे-15 छोटी होने के कारण यहां भारी भीड़ रहती है व ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार किए जाते यत्नों के बावजूद अक्सर ही ट्रैफिक जाम रहता है। छोटी-छोटी बसों, ट्रकों व अन्य विभिन्न वाहनों द्वारा इस दौरान प्रैशर हॉर्नों का लगातार प्रयोग किया जाता है, जिस कारण लोगों को मुश्किल होती है।

इस समस्या संबंधी शरनबीर सिंह बेदी, प्रिंस सेतिया, मलकीत सिंह, ओम प्रकाश पासी, रवि कांत गोयल, छिन्दा असीजा, संतोख सिंह चाना, धर्म पाल विनोचा, सतीश शर्मा, सुभाष कामरा, रोशन चावला, राबिन अरोड़ा, सोनी कामरा, विक्की दाबड़ा, काला अग्रवाल, दीपक छाबड़ा, डा.रणजीत सिंह, गोगा भल्ला, रवि बहल व अशोक मैंगी ने डी.एस.पी. कोटकपूरा, एस.एच.ओ. कोटकपूरा व सिटी ट्रैफिक इंचार्ज से मांग की है कि प्रैशर हॉर्नों के प्रयोग पर सख्ती से रोक लगाई जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!