ससुराली परिवार के डर के साए में जीने को मजबूर है यह विवाहिता

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Jul, 2017 11:42 AM

pressure to keep husband and in laws out of party expenditure

जीरा रोड मोगा निवासी गुरप्रीत कौर उर्फ सीमा ने अपने पति तथा ससुराली परिवार पर उसको तंग करने, मारपीट करने व माननीय अदालत से केस वापस न लेने पर उसे तथा उसके बच्चों को जान से मारने की धमकियां देने का आरोप लगाया है।

मोगा (आजाद): जीरा रोड मोगा निवासी गुरप्रीत कौर उर्फ सीमा ने अपने पति तथा ससुराली परिवार पर उसको तंग करने, मारपीट करने व माननीय अदालत से केस वापस न लेने पर उसे तथा उसके बच्चों को जान से मारने की धमकियां देने का आरोप लगाया है।

ससुराली परिवार से जान का खतरा
पीड़िता ने कहा कि उसे तथा उसके बच्चों को ससुराली परिवार से जान का खतरा है, क्योंकि वे उसे बार-बार धमकियां दे रहे हैं जिससे वह डर और सहम में जीने के लिए मजबूर है।

इंसाफ का दिया भरोसा
जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने पीड़िता को इंसाफ का भरोसा देते हुए कहा कि वह उक्त सारे मामले को गंंभीरता से लेकर इसकी जांच करवाकर कथित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे और पीड़िता को पूरा इंसाफ दिया जाएगा।

क्या कहना है पीड़िता का  
जिला पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायत-पत्र में पीड़िता ने कहा कि वह दलित जाति से संबंध रखती है। उसकी शादी करीब 9 साल पहले गांव धल्लेके निवासी युवक से हुई थी, उसके 2 बच्चे हैं। उसका पति कथित तौर पर नशा करने का आदी है और उससे पैसों की मांग करता रहता था। पैसे न देने पर मारपीट करता है। अब वह अपने माता-पिता के पास रहकर लोगों के घर में काम कर अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही है।

पीड़िता ने बताया कि उसने माननीय अदालत में पति के खिलाफ खर्च का केस दायर किया हुआ है। गत 10 जुलाई को जब वह मेन बाजार के नजदीक वैटर्नरी अस्पताल के पास जा रही थी, तो पति तथा ससुराली परिवार के अन्य सदस्यों ने घेरकर उससे मारपीट की, वह किसी तरह उनके चंगुल से निकली लेकिन उन्होंने उसे जीरा रोड पर फिर घेर लिया और सिर पर ईंट मार दी जिससे वह घायल होकर गिर गई। उसे 16 जुलाई तक सिविल अस्पताल मोगा में दाखिल रहना पड़ा। पुलिस द्वारा उसके बयान भी दर्ज किए गए, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!