पंजाब में कार्पोरेशन चुनाव के लिए 17 दिसम्बर को होगा मतदान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Dec, 2017 09:15 AM

polling for corporation elections in punjab will be held on 17th december

पंजाब में 3 शहरों जालंधर, अमृतसर व पटियाला में कार्पोरेशन चुनाव के लिए 17 दिसम्बर को मतदान करवाया जाएगा।

चंडीगढ़(शर्मा-फोटो कुर्ल) : पंजाब के 3 नगर निगमों अमृतसर, जालंधर और पटियाला के साथ-साथ 32 नगर कौंसिलों/ नगर पंचायतों के लिए मतदान 17 दिसम्बर को होगा। यह जानकारी वीरवार को पत्रकार सम्मेलन के दौरान राज्य चुनाव आयुक्त जगपाल सिंह संधू ने दी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आवश्यक अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसके साथ ही संबंधित चुनाव क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है जो 20 दिसम्बर को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी।


इन चुनावों में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 2 दिसम्बर को सुबह 11 बजे शुरू होगी और 6 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे तक  रिटॄनग  अधिकारी के पास नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 7 दिसम्बर को  नामांकन  पत्रों की जांच होगी व 8 दिसम्बर तक  नामांकन पत्र वापस  लिए  जा  सकेंगे। उसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट  कर  दिए  जाएंगे।  मतदान  का समय 17 दिसम्बर को सुबह 8 से सायं 4 बजे तक रहेगा। 
हालांकि इस समय तक जो भी मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर लाइन में खड़ा होगा, उसे 4 बजे के बाद भी मतदान करने की इजाजत होगी। संधू ने  कहा कि चुनाव परिणामों  की  घोषणा  उसी दिन शाम को कर दी जाएगी। इन चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण दिया जाएगा। 


चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए व मतदाताओं तथा आम लोगों की शिकायतों के निपटारे के लिए 26 ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।
जिन नगर कौंसिलों व नगर पंचायतों के लिए चुनाव होंगे, उनमें राजासांसी (अमृतसर), हंडियाया (बरनाला), अमलोह (फतेहगढ़ साहिब), मल्लांवाला खास और मक्खू (फिरोजपुर), भोगपुर, शाहकोट, गोराया और बिलगा (जालंधर), ढिलवां, बेगोवाल और भुलत्थ (कपूरथला), माछीवाड़ा, मुल्लांपुर दाखा, मलौद और साहनेवाल (लुधियाना), बाघापुराना, धर्मकोट और पंजतूर (मोगा), बरीवाला (मुक्तसर), घग्गा और घनौर (पटियाला), नरोट जैमल सिंह (पठानकोट), दिड़बा, चीमा, घनौरी और मूनक (संगरूर), खेमकरण (तरनतारन), भिखी (मानसा), बलाचौर (एस.बी.एस. नगर), तलवंडी साबो (बङ्क्षठडा) और माहलपुर (होशियारपुर) शामिल हैं।

2,50,000  तक होगी खर्च सीमा

इन चुनावों में नगर निगमों के वार्डों के उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च की सीमा 2,50,000 रुपए जबकि नगर कौंसिल की श्रेणी-1 के उम्मीदवार के लिए खर्च की सीमा 2,25,000 रुपए, श्रेणी-2 के लिए 1,40,000 रुपए और श्रेणी-3 के उम्मीदवार के लिए 1,20,000 रुपए निश्चित की गई है। इसी प्रकार नगर पंचायत के उम्मीदवार के लिए 80,000 रुपए खर्च सीमा निश्चित की गई है। 

ई.वी.एम. का प्रयोग होगा
चुनावों में ई.वी.एम. का प्रयोग किया जाएगा व मतदाताओं को पहली बार नोटा का प्रयोग करने की सुविधा भी दी जाएगी। वोटर सूचियों को 1 जनवरी, 2017 तक अपडेट कर दिया गया है। किसी का वोट नहीं बना है तो वह 6 दिसम्बर तक वोट बनाने के लिए आवेदन दे सकता है।


कहां कितने पोलिंग स्टेशन
अमृतसर    756 
जालंधर    563 
पटियाला    254  
बरनाला    13 
बङ्क्षठडा    15 
फिरोजपुर    19 
फतेहगढ़ साहिब     13 
होशियारपुर    13
कपूरथला    37 
लुधियाना    70 
मोगा    35 
मानसा    13
श्री मुक्तसर साहिब    11 
पठानकोट    11 
संगरूर    52 
शहीद भगत सिंह नगर    15 
तरनतारन    13  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!