बिना सूचना सैंट्रल जेल पहुंची पुलिस ने ली चप्पे-चप्पे की तलाशी

Edited By Updated: 23 Apr, 2017 01:47 PM

police arrived at the central jail without notice  searching for the raid

गुरदासपुर में हुई गैंगवार तथा प्रदेश की जेलों में गैंगवार की बढ़ती घटनाओं तथा नशे के प्रसार को रोकने के लिए जिला पुलिस ने जेल प्रशासन को बिना कोई सूचना दिए शनिवार प्रात: सैंट्रल में पहुंच कर करीब 4 घंटे तक तलाशी मुहिम चलाई। जेल प्रशासन को बिना सूचना...

कपूरथला (भूषण, मल्होत्रा):गुरदासपुर में हुई गैंगवार तथा प्रदेश की जेलों में गैंगवार की बढ़ती घटनाओं तथा नशे के प्रसार को रोकने के लिए जिला पुलिस ने जेल प्रशासन को बिना कोई सूचना दिए शनिवार प्रात: सैंट्रल में पहुंच कर करीब 4 घंटे तक तलाशी मुहिम चलाई। जेल प्रशासन को बिना सूचना दिए सैंट्रल जेल कॉम्पलैक्स में पहुंचे कपूरथला पुलिस के 300 पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों ने जेल की सभी बैरकों में सोए हुए 3,000 के करीब कैदी-हवालातियों को गहरी नींद से जगाते हुए उनके सामान की तलाशी ली। कई कैदियों से पूछताछ करने के साथ-साथ उनसे कई सवाल भी पूछे गए। इस दौरान कैदियों को गैंगवार से दूर रहने की चेतावनी दी गई। जेल कॉम्पलैक्स के खुले मैदान में भी तलाशी की गई।  

पुलिस लाइन बुलाए कर्मचारी, फोन करवा दिए बंद
सैंट्रल जेल में पुलिस की तलाशी मुहिम को इतना गुप्त रखा गया था कि जिला पुलिस की ओर से इस मुहिम में शामिल सभी पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियो को शुक्रवार की देर रात सूचना देकर जिला पुलिस लाइन कपूरथला में एकत्र होने का निर्देश जारी किया गया था।  प्रात: करीब 5 बजे मुहिम में शामिल सभी पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ करवा दिए गए थे ताकि पूरी कार्रवाई को लीक होने से बचाया जा सके। इस कार्रवाई में 40 के करीब महिला पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को भी शामिल किया गया था। 

1 आई.पी.एस. अधिकारी, 3 डी.एस.पी. व 8 एस.एच.ओ. थे शामिल
300 पुलिस कर्मचारियों पर आधारित छापामारी टीम का नेतृत्व एस.पी. (डी) बहादुर सिंह ने किया। इस टीम में आई.पी.एस. अधिकारी ए.एस.पी. भुलत्थ गौरव तूरा, डी.एस.पी. सब-डिवीजन कपूरथला गुरमीत सिंह तथा डी.एस.पी. मुख्यालय अमरीक सिंह चाहल सहित थाना सिटी कपूरथला के एस.एच.ओ. जङ्क्षतद्रजीत सिंह, थाना कोतवाली के हरगुरदेव सिंह, थाना सदर कपूरथला के परमिंद्र सिंह, थाना फत्तूढींगा के सुरजीत सिंह पत्तड़, थाना तलवंडी चौधरियां के जोङ्क्षगद्र सिंह, थाना सुल्तानपुर लोधी के सर्बजीत सिंह, थाना कबीरपुर के जसपाल सिंह तथा थाना सुभानपुर के एस.एच.ओ. जरनैल सिंह शामिल थे।

महिला बैरकों की भी हुई गहन जांच
इस पूरी कार्रवाई के दौरान सैंट्रल जेल कॉम्पलैक्स में खुले मैदान में जमीन के भीतर दबाए गए एक मोबाइल फोन के साथ-साथ लोहे की कई रॉडें भी बरामद की गईं। जांच में जुटी पुलिस टीम का मानना है कि यह लोहे की रॉडें कैदियों के कुछ ग्रुपों ने लड़ाई-झगड़े के लिए छिपाकर रखी थीं। इस दौरान महिला पुलिस की मदद से महिला बैरकों में भी गहन तलाशी ली गई।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!