डेरा सच्चा सौदा मामले में पुलिस अलर्ट, निकाला फ्लैग मार्च

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Aug, 2017 12:39 PM

police alert in dera sacha sauda case

साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा मुखी गुरमीत राम रहीम पर 25 अगस्त को आने वाले अदालत के फैसले के मद्देनजर संगरूर पुलिस भी अलर्ट हो गई है।

संगरूर (विवेक सिंधवानी,यादविन्द्र, बेदी): साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा मुखी गुरमीत राम रहीम पर 25 अगस्त को आने वाले अदालत के फैसले के मद्देनजर संगरूर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। लोगों में सुरक्षा की भावना बनाए रखने व सुरक्षा के सख्त प्रबंध करते हुए संगरूर पुलिस,बी.एस.एफ. व कमांडोज ने सांझे तौर पर शहर में फ्लैग मार्च किया।

जिला पुलिस मुखी मनदीप सिंह सिद्धू के दिशा-निर्देशों के तहत डी.एस.पी. संदीप वडेरा,एस.डी.एम. अविकेश गुप्ता,एस.एच.ओ. सिटी दीपइन्द्र सिंह जेजी व एस.एच.ओ. सदर रणजीत सिंह के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च बाजार,बड़ा चौक सहित शहर के अन्य भागों में से होता हुआ गुजरा। इस मौके पर पंजाब केसरी से बात करते डी.एस.पी. संदीप वडेरा ने कहा कि आम लोगों में एकता व शांति बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया। 

चौकों में हुए सुरक्षा के सख्त प्रबंध
शहर के बाजारों, चौकों व अन्य भागों में आज पुलिस व सेना द्वारा सांझे तौर पर किए गए सुरक्षा के प्रबंध नजर आए। पुलिस व सेना के जवान मुस्तैदी से हर आने-जाने वाले पर नजर रख रहे हैं व वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है। बड़ी संख्या में सेना व पुलिस तैनात होने से जहां शहरवासियों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है, वहां 25 अगस्त को आने वाले अदालत के फैसले पर भी हर एक की नजर टिकी है। 

लोग लगे जरूरी वस्तुएं इकट्ठी करने
25 अगस्त को लेकर लोगों में सहम का माहौल है। तरह-तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है, आम लोगों ने पहले ही घरों में राशन,सब्जियां व अन्य जरूरी वस्तुएं इक_ी करनी शुरू कर दी हैं। बाजारों में लोगों ने बात करने पर बताया कि क्या पता 25 अगस्त को या उसके बाद कैसा माहौल होगा व क्या पता कफ्र्यू जैसी स्थिति बन जाए, इसीलिए पहले ही राशन व अन्य वस्तुएं खरीद रहे हैं। सी.बी. आई. की पंचकूला स्थित विशेष अदालत द्वारा डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के मामले में 25 अगस्त को केस का फैसला सुनाने के मद्देजनर पैदा होने वाली स्थिति से निपटने के लिए विधानसभा हलका लहरा की पुलिस व सिविल प्रशासन हर तरह से चौकस है। 

पुलिस व सी.आर.पी.एफ. द्वारा सांझे तौर पर हलका लहरा में फ्लैग मार्च किया गया। इस फ्लैग मार्च को एस.डी.एम. सुनाम (अतिरिक्त चार्ज लहरा) राजदीप सिंह बराड़ ने झंडी देकर रवाना किया। यह फ्लैग मार्च लहरा शहर से शुरू होकर विभिन्न गांवों में से होता हुआ मूनक व खनौरी जाकर समाप्त हुआ। इस मौके पर एस.डी.एम ने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पंजाब पुलिस, सी.आर.पी.एफ. और सिविल प्रशासन द्वारा हर तरह की चौकसी रखी जा रही है। उन्होंने हलके के लोगों को अपील की कि शांति बनाए रखें व यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसी किसी भी तरह की वीडियो या फोटो, गीत या संदेश वायरल न करें जिससे लोगों की भावना को ठेस पहुंचे।

लोग बिना किसी डर भय के आम दिनों की तरह काम करें। इस मौके पर डी.एस.पी. मूनक अजयपाल सिंह ने कहा कि हरियाणा के पुलिस प्रशासन के साथ भी मीटिंग की गई है ताकि स्टेटों में तालमेल बना रहे। इस फ्लैग मार्च में लहरा,मूनक और खनौरी के थानों की पुलिस के अलावा सी.आर.पी.एफ. के भारी संख्या में जवान शामिल थे।

इस मौके पर एस.एच.ओ. लहरा डा. जगवीर सिंह, मूनक रमनदीप सिंह, खनौरी सुखचैन सिंह और सिटी इंचार्ज लहरा धर्मवीर चौधरी आदि उपस्थित थे। लिस और पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा शहर में अमन-शान्ति की स्थिति को बरकरार रखने के लिए आज देहला रोड पर सांझे तौर पर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर डी.एस.पी. मूनक अजयपाल सिंह, नायब तहसीलदार मूनक हरविंद्र कुमार, थाना मूनक के एस.एच.ओ. रमनदीप सिंह, थाना लहरा के एस.एच.ओ. डा. जगवीर सिंह, रीडर डी.एस.पी. सुरिन्द्र कुमार, चोटियां चौकी साहब सिंह, एस.एच.ओ. लहरा हरसिमरन सिंह आदि मौजूद थे।

सुरक्षा दलों ने डी.एस.पी. सुनाम विलियम जेजी व थाना प्रमुख जुगराज सिंह के नेतृत्व में लौंगोवाल थाने के गांवों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सुरक्षा दलों के जवानों ने गाडिय़ों में लौंगोवाल के अलावा बहादरपुर, कुनरां, मंडेर कलां, तकीपुर, रतोके, ढडरियां सहित कई गांवों में फ्लैग मार्च किया।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के केस के फैसले को लेकर अमन-अमान की स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु व जनसाधारण में डर तथा भय के माहौल को दूर करने के लिए उपमंडल पुलिस सुनाम द्वारा डी.एस.पी. विलियम जेजी व अमित सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने बताया कि इस फ्लैग मार्च में सुनाम सब डिवीजन के सभी थानों चीमा, लौंगोवाल, थाना सिटी सुनाम व सदर सुनाम के थाना प्रभारी अपनी फोर्स सहित शामिल हुए।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!