पोल खोल रैलियां कांग्रेस की जड़े हिला देंगीं: ढींडसा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Feb, 2018 07:33 PM

pole shell rallies will shake the roots of congress

पोल खोल रैलियां कांग्रेस पार्टी की जड़े हिलाकर रख देंगी। इन विचारों को प्रगटावा शिरोमणि अकाली दल के सचिव...

संगरूर(विवेक सिंधवानी, यादविन्दर): पोल खोल रैलियां कांग्रेस पार्टी की जड़े हिलाकर रख देंगी। इन विचारों को प्रगटावा शिरोमणि अकाली दल के सचिव जनरल व मैंबर राज्यसभा सुखदेव सिंह ढींडसा ने यहां पार्टी ने नए पदाधिकारियों को नामजद करने उपरांत जिला स्तर की पहली बैठक को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जितनी बुरी तरह फेल हुई है एतनी बुरी तरह आज कोई सरकार भी लोगों की नजरों में नहीं गिरी। 

ढींडसा ने कहा कि पंजाब के लोगों को एहसास होने लगा है कि कांग्रेस पार्टी ने धोखा किया। झूठे वायदों व लारों से वोटें ली गईं। लोग आम आदमी पार्टी के गुमराह करने वाले प्रचार द्वारा वोटों से बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब को आर्थिक, राजनीतिक व धार्मिक तौर पर मजबूत करने के लिए शिअद को मजबूत करने की जरूरत है। कांग्रेस पार्टी ने किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, बेरोजगारों व गरीबों से किए वायदों व लारों द्वारा जो मजाक किया है, पोल खोल रैलियां भी भारी संख्या में शामिल होकर सबक सिखाया जा सकता है। 

उन्होंने वर्करों को इस अभियान को घर-घर तक लेकर जाने का अहद करने पर इस अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को लामबंद करने का आह्वान किया। ढींडसा ने पार्टी की नई टीम को बधाई देते हुए कहा कि दर्जा व दर्जा जिम्मेवारी संभालने की जरूर है ताकि लोकसभा चुनावों की मजबूत बुनियाद रखी जाए। इस मौके शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने कहा कि शिरोमणि कमेटी व शिअद बादल ने सिक्ख कौम को पेश मुश्किलों का डटकर सामना भी किया व संघर्ष भी लड़े। 

उन्होंने कहा कि पंथ की वाहद जत्थेबंदियां और मजबूत करने के लिए सहयोग की मांग की व कहा कि शिअद बादल की मजबूती ही पंजाब उन्नति मंजिलों तक लेकर जा सकती है। पूर्व वित्त मंत्री व पार्टी के महासचिव परमिन्दर सिंह ढींडसा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पंजाबी की आर्थिक स्थिति को कमजोर करने पर तुली हुई है। कैप्टन सरकार ने विकास के लिए अभी तक एक र्इंट नहीं लगाई। फिर कुल मिलकार घाटा दिखाया जा रहा है। इस मौके पार्टी के महासचिव बाबू प्रकाश चंद गर्ग, सुखवंत सिंह सराओ, राजिन्दर सिंह कांझला, जत्थेदार गुरबचन सिंह बची, हरी सिंह नाभा, जैपाल सिंह मंडियां व अन्य अकाली उपस्थित थे। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!