उद्घाटन के बावजूद अभी पार्किंग सुविधा का लाभ अभी नहीं उठा पाएंगे फगवाड़ा वासी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Sep, 2017 12:32 AM

phagwara residents can not afford the benefits of parking facility

फगवाड़ा में घटित हुए राजनीतिक प्रकरण में जहां स्थानीय भाजपा विधायक सोम प्रकाश ने कार पार्किंग काम्पलैक्स का....

फगवाड़ा(मुकेश): फगवाड़ा में घटित हुए राजनीतिक प्रकरण में जहां स्थानीय भाजपा विधायक सोम प्रकाश ने कार पार्किंग काम्पलैक्स का उद्घाटन बीते रोज रिबन काट कर किया वहीं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एस.डी.एम. फगवाड़ा ज्योति बाला मट्टू ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एस.पी. फगवाड़ा परमिंद्र सिंह भंडाल को पत्र लिखकर पूछा है कि जब शहर में 12 अगस्त से 10 अक्तूबर तक जिलाधीश कपूरथला द्वारा धारा-144 के आदेश जारी हैं तब कैसे सैंकड़ों लोग भाजपा विधायक सोम प्रकाश के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा के लिए इकट्ठे हुए और बिना इजाजत निर्माणाधीन कार पार्किंग का उद्घाटन कर दिया। 

इतना ही नहीं फगवाड़ा प्रशासन ने बंगा रोड पर स्थित वाहन पार्किंग काम्पलैक्स के इर्द-गिर्द बैरीकेड्स व टीन की चादरें लगा दी हैं। साथ ही पुलिस आलाकमान द्वारा आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी वाहन पार्किंग काम्पलैक्स में तैनात कर दिए गए हैं। सच्चाई यह भी है कि जो लोग मंगलवार पार्किंग स्थल के उद्घाटन होने की खबर सुन वाहन पार्क करने बंगा रोड स्थित पार्किंग स्थल पर आए उनका सामना मायूसी से हुआ। जब इस मामले पर फगवाड़ा एस.डी.एम. ज्योति बाला मट्टू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पार्किंग काम्पलैक्स अभी अधूरा है। पार्किंग के बाहर बैरीकेड लगवाने के साथ-साथ पुलिस तैनात कर दी गई है। साथ ही फगवाड़ा एस.पी. को धारा-144 की उल्लंघना के तहत बनती कार्रवाई करने हेतु कहा गया है। 

प्रशासन द्वारा बैरीकेड लगाने की मुझे कोई जानकारी नहीं: सोम प्रकाश
फगवाड़ा के वाहन पार्किंग स्थल के बाहर फगवाड़ा प्रशासन द्वारा बैरीकेङ्क्षडग लगाने व टीन की चादरें लगा प्रवेश बंद करने बाबत जब फगवाड़ा के विधायक सोम प्रकाश से बात हुई तो उन्होंने कहा कि वह इस वक्त शहर से बाहर हैं, आकर सारी स्थिति देखेंगे। धारा-144 की उल्लंघना बाबत उन्होंने कहा तिरंगा यात्रा निकालने से पूर्व उन्होंने फगवाड़ा एस.पी. व डी.एस.पी. महोदय को बता दिया था। उनकी आज्ञा मिलने पर ही यात्रा निकाली गई। यात्रा के सारे रास्ते में पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने कोई भी गलत कार्य नहीं किया।

तिरंगा यात्रा की आज्ञा दी थी, पार्किंग के उद्घाटन की नहीं: एस.पी. भंडाल
फगवाड़ा एस.पी. परमिंद्र सिंह भंडाल से बात हुई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि विधायक सोम प्रकाश ने उनसे सिर्फ तिरंगा यात्रा निकालने हेतु कहा था जिसके तहत उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के तहत उन्हें यात्रा निकालने की आज्ञा दी। उन्होंने बताया कि विधायक ने किसी बिल्डिंग या पार्किंग काम्पलैक्स के उद्घाटन समारोह हेतु एकत्रित होने की जानकारी नहीं दी थी। बाकी फगवाड़ा एस.डी.एम. उन्हें जो कहेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!