पैट्रोल डलवाते समय ग्राहक ने देखा कुछ ऐसा कि उड़ गए होश, वीडियो वायरल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 May, 2017 01:52 PM

petrol pump video viral on social media

महानगर के ग्रामीण क्षेत्र में पड़ते एक पैट्रोल पम्प की जो वीडियो क्लिप आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, उसे देखकर

लुधियाना (खुराना): महानगर के ग्रामीण क्षेत्र में पड़ते एक पैट्रोल पम्प की जो वीडियो क्लिप आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, उसे देखकर प्रत्येक व्यक्ति की जुबां पर पैट्रोल पम्पों पर तैनात अधिकतर कारिंदों की कार्यशैली के खिलाफ कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं। उक्त पैट्रोल पम्प पर आए एक नौजवान की बाइक में बिना पैट्रोल डले ही मीटर ने 5 रुपए से ऊपर की रीडिंग दिखा दी। हैरानीजनक बात यह रही कि नोजल से पैट्रोल की एक भी बूंद बाइक की टंकी में नहीं डाली गई, बावजूद इसके मीटर जम्प करने से ग्राहक आश्चर्यचकित हो गया।

पैट्रोल डाले बिना ही अचानक मीटर जम्प कर गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार पैट्रोल पम्प पर पहुंचे बाइक सवार नौजवान ने पम्प कर्मचारी को मोटरसाइकिल में 100 रुपए का पैट्रोल भरने के लिए कहा। इस पर कारिंदे ने नोजल मशीन से उठाई और 100 की फीडिंग मशीन पर भरी लेकिन इसी बीच पैट्रोल डाले बिना ही अचानक मीटर जम्प कर गया और उसने 5.14 रुपए की बिलिंग दिखा दी। वीडियो क्लिप के अनुसार इसका विरोध जताने पर पम्प कर्मचारी उलटा ग्राहक से उलझने लगे और उसे किसी अन्य पैट्रोल पम्प से तेल डलवाने की सलाह भी दे रहे हैं। यहां बताना अनिवार्य होगा कि सभी तेल कम्पनियों के अधिकारी व प्रशासन चाहे ऐसे पैट्रोल पम्पों पर समय-समय पर चैकिंग करने का दावा तो करते रहते हैं लेकिन बावजूद इसके कुछ पैट्रोल पम्पों के कारिंदे ग्राहकों को ठगने की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।  

क्या कहते हैं एसोसिएशन के पदाधिकारी 
उक्त एपीसोड पर एक प्रमुख पैट्रो कारोबारी व लुधियाना पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी ने दावा किया है कि अधिकतर ग्रामीण इलाकों में पड़ते पैट्रोल पम्पों में गर्मियों के सीजन में मीटर जम्प करने के मामले एकाएक बढ़ जाते हैं। उन्होंने बताया कि इसकी मुख्य वजह पाइप लाइन में गर्मी के कारण हीट व हवा का दबाव बढ़ जाना माना जाता है। उन्होंने कहा कि कई बार यह मीटर 1 रुपए तो कई बार 5 रुपए तक भी जम्प हो सकता है, जिसके लिए ग्राहक को भी संयम रखने की जरूरत है, क्योंकि अगर कहीं ऐसा मामला सामने आता है तो पम्प कर्मचारी को ग्राहक तुरंत मीटर फिर से नए सिरे से चलाने के लिए कहे तथा वाहन में तेल भरवाने से पहले मीटर पर शून्य अवश्य देखे। 

क्या कहते हैं पैट्रोलियम कम्पनी के अधिकारी 
वहीं दूसरी ओर संबंधित पैट्रोलियम कम्पनी के सीनियर अधिकारी का तर्क है कि असल में उक्त पैट्रोल पम्प की पाइप लाइन में लीकेज की समस्या आने के चलते पाइप में हवा भरने लगी थी, जिसके चलते ऐसी परेशानी सामने आई है। अधिकारी ने दावा किया कि यह मामला कुछ समय पहले का है और कम्पनी द्वारा पैट्रोल पम्प की पाइप ठीक करवाने के बाद इसकी रिपोर्ट खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के संबंधित डी.एफ.एस.सी. को भेज दी गई है।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!