PSEB ने जारी की डेट शीट, 14 मार्च से होंगी मैट्रिक की परीक्षाएं

Edited By Updated: 19 Jan, 2017 02:24 AM

pesb date sheet released by march 14 will be the matriculation exams

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा की वाॢषक परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी। .....

मोहाली(नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी। परीक्षाएं 14 मार्च से पंजाब भर में बोर्ड द्वारा स्थापित किए परीक्षा केंद्रों पर करवाई जाएंगी। बोर्ड के चेयरमैन बलबीर सिंह ढोल ने बताया कि यह डेट शीट चुनाव आयोग की स्वीकृति से तैयार की गई है। परीक्षा का समय सुबह 10 से 1.15 बजे तक का होगा। 

 

परीक्षाएं 29 मार्च तक चलेंगी। डेट शीट व अन्य जानकारी बोर्ड की वैबसाइट पर भी उपलब्ध है। बोर्ड सचिव जनक राज महरोक ने बताया कि 14 मार्च को अंग्रेजी, 15 को संगीत (तबला), 16 को संगीत (वादन), 17 को गणित, 18 को पंजाबी-ए, पंजाब का इतिहास एवं सभ्याचार-ए, 20 को पंजाबी-बी, पंजाब का इतिहास एवं सभ्याचार-बी, 21 को स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा, 22 को ङ्क्षहदी, (ङ्क्षहदी की जगह) उर्दू, 24 को सामाजिक विज्ञान, 25 को कम्प्यूटर साइंस, 27 मार्च को विज्ञान की परीक्षा होगी। 


28 मार्च को मैकेनिकल ड्राइंग एवं चित्रकला, कटाई एवं सिलाई, संगीत (गायन), गृह विज्ञान, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य विज्ञान, भाषाएं-संस्कृत, उर्दू, फारसी, अरबी, फ्रांसीसी, जर्मन, रशियन व कोरियन, प्री-वोकेशनल-कम्प्यूटर साइंस, (प्री वोकेशनल) रिपेयर एंड मैंटीनैंस ऑफ हाऊसहोल्ड, इलैक्ट्रीकल अप्लाइंसिज, इलैक्ट्रॉनिक टैक्नोलॉजी, रिपेयर एंड मैंटीनैंस ऑफ फार्म पावर एंड मशीनरी, बैल्डिंग स्कूल एंड मोटरसाइकिल (रिपेयर एंड मैंटीनैंस), बेसिक गवर्नमैंट टैक्नोलॉजी, वुड क्राफ्ट, बेसिक वर्क एंड स्टैनोग्राफी, जनरल हॉर्टीकल्चर, मीटिंग (हैंड एंड मशीन), इंजीनियरिंग ड्राङ्क्षफ्टग एंड डुप्लीकेटिंग, फूड प्रिजर्वेशन, वीविंग टैक्नोलॉजी, कमॢशयल आर्ट, मैन्युफैक्चरिंग ऑफ स्पोर्ट्स गुड्ज, मैन्युफैक्चरिंग ऑफ लैदरवुड्ज, 29 मार्च को एन.एस.क्यू.एफ. विषय, ऑटोमोबाइल, सेहत स्वभाव, सूचना टैक्नोलॉजी, निजी सुरक्षा, खूबसूरती तंदुरुस्ती, यात्रा व सैर-सपाटा, शारीरिक शिक्षा व खेल, खेतीबाड़ी विषय की परीक्षा होगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!