पाक ने भारतीय टमाटर का बायकाट करने हेतु प्रकाशित करवाए सरकारी विज्ञापन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Oct, 2017 04:38 PM

pak advertisement published to boycott indian tomatoes

एक ओर भारत पाक के साथ तनाव के रहते भी पाक को विभिन्न खाद्य वस्तुएं व सब्जियों आदि की सप्लाई कर रहा है, लेकिन पाक का भारत विरोधी व कट्रवादी सोच वाला वर्ग इसे पचा नहीं पा रहा है।

अमृतसर (कक्कड़): एक ओर भारत पाक के साथ तनाव के रहते भी पाक को विभिन्न खाद्य वस्तुएं व सब्जियों आदि की सप्लाई कर रहा है, लेकिन पाक का भारत विरोधी व कट्रवादी सोच वाला वर्ग इसे पचा नहीं पा रहा है।  

पाक की जनता से अपील की जा रही है कि वह भारत की खाद्य वस्तुओं का पूर्ण रूप से बायकाट करें।  जानकारी के अनुसार गत दिनों पाक के सूबा पंजाब की सरकार द्वारा वहां के कृषि विभाग के सहयोग से सरकारी तौर पर समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित करवाया है कि लोग भारतीय टमाटर का बायकाट करें, पाक में पैदा होने वाली फसलों के लिए नुक्सानदेह बताया है। 

पता चला है कि इस समय पाक में अफगानिस्तान का टमाटर जो कि करीब 250 से 300 रुपए प्रति किलो से ज्यादा दाम पर बिक रहा है, ऐसे में भारतीय टमाटर का बायकाट करने की इस तरह के सरकारी विज्ञापनों के माध्यम अपील की जा रही है। उधर, भारतीय टमाटर के बायकाट को लेकर पाक के विपक्षी दल भी इसे जनहित में नहीं, बल्कि जनघाती बता रहे हैं। उक्त विज्ञापन में पाक की जनता से कहा गया है कि वे सब्जी के लिए टमाटर की चटनी का इस्तेमाल करें, वहीं टमाटर के मूल्यों में कमी के लिए ईरान व अफगानिस्तान से बड़े स्तर पर टमाटर मंगवाया जा रहा है। 
 

जानकारी के अनुसार पाक के अनेक क्षेत्रों में टमाटर की फसल कुप्रभावित होने से टमाटर के मूल्यों में भारी वृद्धि हुई है और अधिकतर लोग टमाटर का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। खुदरा बाजारों में टमाटर की बिक्री किलोग्राम से सिमट कर मात्र 100 या 200 ग्राम तक ही रह गई है।  पाक की सूबा पंजाब सरकार की ओर से जिस तरह से भारतीय टमाटर की खरीद न करने की अपील की गई है, इससे वहां के लोगों खासकर मध्यमवर्गीय लोगों में भारी आक्रोश है। उक्त वर्ग का मानना है कि सरकार अपनी निजी रंजिश के चलते इस प्रकार के कदम उठा रही है जिसे आम जनता को भारी परेशानीका सामना करना पड़ रहा है। लोगों का यह भी कथन है कि सरकार इस प्रकार से केवल टमाटर का ही बायकाट क्यों कर रही है। भारत से और भी कई प्रकार की खाद्य वस्तुएं व सब्जियां आती हैं, उन सब का भी बायकाट किया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!