लेक व्यू गैस्ट हाऊस में 3 वर्षों में ठहरे सिर्फ 23 मेहमान, रैनोवेशन का खर्चा 7.03 करोड़

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Jun, 2017 09:50 AM

only 23 guests staying in lake view guest house in 3 years

भटिंडा के थर्मल प्लांट की झीलों पर बने आलीशान लेक व्यू गैस्ट हाऊस के बारे में दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं। यह किसी नेता द्वारा लगाए गए आरोप नहीं बल्कि हाल ही में खत्म हुए पंजाब विधानसभा सत्र में सार्वजनिक हुए। इनका खुलासा राज्य के बिजली मंत्री राणा...

चंडीगढ़(भुल्लर): भटिंडा के थर्मल प्लांट की झीलों पर बने आलीशान लेक व्यू गैस्ट हाऊस के बारे में दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं। यह किसी नेता द्वारा लगाए गए आरोप नहीं बल्कि हाल ही में खत्म हुए पंजाब विधानसभा सत्र में सार्वजनिक हुए। इनका खुलासा राज्य के बिजली मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने खुद करते हुए एक प्रश्न के उत्तर में किया। 

1979-80 में लेक व्यू गैस्ट हाऊस का निर्माण शुरू में 15 लाख रुपए की राशि से किया गया था। दिलचस्प आंकड़ों के अनुसार 2014-15, 2015-16 व 2016-17 के दौरान सिर्फ 23 मेहमान ही इस गैस्ट हाऊस में ठहरे। 2014-15 में तो मेहमानों का आंकड़ा शून्य रहा जबकि अगले वर्ष 10 तथा 2016-17 के दौरान इसमें 13 मेहमान ठहरे।

इस समय के दौरान मेहमानों से रैंट के बदले 96 हजार रुपए की आमदनी हुई। इस गैस्ट हाऊस के रख-रखाव पर इन वर्षों के दौरान 56 लाख 78 हजार 67 रुपए का खर्चा हुआ। सबसे दिलचस्प आंकड़ा जो सामने आया उसके अनुसार 2015 में इसे रैनोवेट किया गया। जिस पर 7.03 करोड़ रुपए की राशि खर्च हुई। 

यह भी उल्लेखनीय है कि रैनोवेशन के लिए कोई भी विदेशी आइटम बिजली बोर्ड द्वारा इम्पोर्ट नहीं की गई। इटालियन मार्बल तथा डैकोरैटिव लाइट्स आदि आट्म्स मार्कीट से स्पैसीफिकेशन के अनुसार खरीद कर लगाई गईं। भटिंडा का यह गैस्ट हाऊस  बादलों की ही खास पसंद रहा है तथा बादल सरकार के कार्यकाल दौरान ही इसे करोड़ों रुपए में रैनोवेट करवाकर आलीशान रूप दिया गया था। बेशक सत्ता में न रहने के कारण बादल इसका लाभ नहीं ले पाएंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!